Adarsh Nagar Snatching Case: मां को ढूंढ रहा था दो साल का मासूम बच्चा

आदर्श नगर, ई-ब्लॉक में मौजूद घर के बाहर भीड़ थी। कैमरे थे। रोती-बिलखती महिलाएं थीं। इन सबके बीच मासूम सुबकता हुआ अपनी मां को खोज रहा था। कभी भीड़ में मां को खोजना, तो कभी गली के मोड़ पर आते-जाते लोगों को देखना। हर कोई उसे बहलाने की कोशिश में था। मगर, मासूम को मां की गोद नहीं मिल सकी। बच्चे को देख वहां हर किसी की आंखें नम थीं। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि गनीमत रही कि बच्चे को गिरने से ज्यादा चोट नहीं आई।

आदर्श नगर में चेन स्नैचिंग की घटना के दौरान एक महिला पर चाकू से वार किए जाने की वारदात सामने आई है। महिला की इस घटना में जान चली गई लेकिन बच्चा गोद में होने के बावजूद उसने चेन स्नैचर को पकड़ने की पूरी कोशिश की।


Adarsh Nagar Snatching Case: मां को ढूंढ रहा था दो साल का मासूम बच्चा

आदर्श नगर, ई-ब्लॉक में मौजूद घर के बाहर भीड़ थी। कैमरे थे। रोती-बिलखती महिलाएं थीं। इन सबके बीच मासूम सुबकता हुआ अपनी मां को खोज रहा था। कभी भीड़ में मां को खोजना, तो कभी गली के मोड़ पर आते-जाते लोगों को देखना। हर कोई उसे बहलाने की कोशिश में था। मगर, मासूम को मां की गोद नहीं मिल सकी। बच्चे को देख वहां हर किसी की आंखें नम थीं। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि गनीमत रही कि बच्चे को गिरने से ज्यादा चोट नहीं आई।



4 दिन पहले ही पटियाला से दिल्ली आई थी सिमरन
4 दिन पहले ही पटियाला से दिल्ली आई थी सिमरन

रविवार को पूरी गली का माहौल गमगीन था। दोपहर के वक्त माहौल और ज्यादा गमगीन हो गया, जब पटियाला से सिमरन के पति परमजीत सिंह वहां पहुंचे। परमजीत अपने लाडले को देखकर फफक पड़े। जैसे-तैसे परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। पटियाला में परमजीत सिंह का गारमेंट का कारोबार है। एक रिश्तेदार ने बताया कि 16 फरवरी को सिमरन के बच्चे का बर्थडे था। बेहद हंसी खुशी पटियाला में सेलिब्रेट किया गया था। लंबे समय बाद कनाडा से सिमरन की बहन पूजा आई हैं। सिमरन चार दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थीं।



सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात

आदर्श नगर के गुरु नानक रोड पर जिस जगह यह वारदात हुई वह इलाका पॉश एरिया में आता है। सुरक्षा के लिहाज से आरडब्ल्यूए ने अपनी गलियों के एंट्री-एग्जिट पर लोहे के मजबूत गेट लगाए हुए हैं। वारदात वहां पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। रोज रात को दस बजे गेट बंद हो जाते हैं। वारदात साढ़े नौ बजे हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच से ही साफ हो गया कि स्नैचर एक नहीं, बल्कि दो थे। एक आरोपी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, वह पैदल ही शनि बाजार से पीछा करता हुआ आ रहा था। उसके पीछे लाल रंग के स्कूटर पर सवार उसका साथी भी था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका साथी स्कूटर लेकर नजदीक आया और अपने साथ बैठा कर ले गया। सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटर जहांगीरपुरी इलाके से बरामद कर लिया।



पटियाला के गारमेंट कारोबारी से हुई थी शादी
पटियाला के गारमेंट कारोबारी से हुई थी शादी

सिमरन का आदर्श नगर के गुरु नानक रोड स्थित ई ब्लॉक में मायका है। सिमरन की तीन साल पहले पटियाला स्थित गारमेंट कारोबारी परमजीत सिंह से शादी हुई थी। चार दिन पहले ही मायके में आई थीं। तीन मंजिल मकान में सिमरन के पिता दलेर सिंह, भाई मनप्रीत और मां रहती हैं। सिमरन की बड़ी बहन पूजा कनाडा में रहती हैं। वह भी हफ्ते भर पहले कनाडा से मायके आई हुई हैं। घर से 50 मीटर की दूरी पर पिता की डिजिटल फोटोग्राफी की शॉप है। जिसे दिलेर सिंह और मनप्रीत संभालते हैं। (फोटो में सिमरन के पति परमजीत सिंह)



दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटर और हथियार बरामद
दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटर और हथियार बरामद

डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, शनिवार की रात 09:48 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि आदर्श नगर के ई ब्लॉक में स्कूटर सवार दो युवकों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला किया है। तुरंत ही पुलिस टीम वहां पहुंची। पीड़िता को शालीमार बाग फोर्टिस अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या का केस दर्ज किया। जांच से पता चला कि स्कूटर सवार पहले से ही फॉलो करते हुए आ रहे थे। इसमें कई टीमें धरपकड़ के लिए लगाई गईं। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और स्कूटर नंबर, कलर, लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर कड़ियां जुड़ती चली गईं। रविवार देर शाम जहांगीरपुरी इलाके से 19 वर्षीय फरदीन और 22 वर्षीय अकीबुल को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटर को भी बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें



घर के कुछ कदम दूर हुई वारदात
घर के कुछ कदम दूर हुई वारदात

सिमरन शनिवार रात अपनी मां के साथ घर का कुछ सामान खरीदने के लिए पास के ही शनि बाजार गई थीं। वहां से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। मां बेटी को इसका अंदाजा लग गया था कि एक लड़का कुछ दूरी से उनका पीछा कर रहा है। जबकि उसका साथी बाइक पर दूर खड़ा है। जैसे ही मां बेटी गेट बंद गली के अंदर दाखिल हुईं, अचानक पीछे से उस लड़के ने सिमरन के गले पर झपट्टा मारा। जिसकी वजह से गोद से बच्चा गिर गया। मां बेटी ने फौरन उसे पकड़ना चाहा, इतने में बदमाश भागते हुए वहां गिर गया। मां बेटी ने उसे जैसे ही पकड़ा, आरोपी ने सीधे सिमरन पर चाकू से हमला कर दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। चीख पुकार सुनकर गली का चौकीदार बदमाश के पीछे भागा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। इसके बाद सूचना पाकर आदर्श नगर थाने के पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को घायल अवस्था में फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग ले जाया गया। लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी।

पूरी खबर यहां पढ़ें





from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dSqUYl

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी