मुंबई में कहां, किसे और कैसे लगेगा कोविड का टीका, जानिए पूरा डीटेल

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus In Mumbai) तेजी से पैर पसार रहा है। इस प्रकोप के बीच सोमवार से बुजुर्गों और 45 पार के रोगियों को कोरोना से बचाव का टीका ( second Phase) लगाने का कार्यक्रम भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में मुंबई बीएमसी के समक्ष इस समय दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। इस दोहरी चुनौती में से एक बीएमसी के सामने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को नियंत्रित करना और दूसरा आम लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination Process) को बिना बाधा के पूरा करना है। बता दें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में मुंबई में हालात नवंबर महीने के बने हुए है। नवंबर की तरह ही अभी मुंबई में कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। वर्तमान में मुंबई में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ़ के बीच आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बीएमसी ने आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत भी कर दी है। आज से 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45-59 उम्र के बीमार मरीजों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि इन तीसरे चरण में 25 लाख लाभार्थियों को वैक्सीनेशन देने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है। इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी इस दौरान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ बीएमसी कोरोना से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। कैसे होगा टीकाकरण मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र और देशभर में लोग सुबह 9 बजे से www.cowin.gov.in पर वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और Co-WIN2.0 ऐप भी तभी से डाउनलोड कर सकेंगे। बीएमसी ने रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटरों पर भी व्यवस्था की है। पहले दिन सिर्फ 8 केंद्रों पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। इनमें से 5 में मुफ्त में और तीन केंद्रों में 250 रुपये देकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। यहां बुजुर्गों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक टीका दिया जाएगा। यहां मिलेगी मुफ्त वैक्सीन बुजुर्गों और 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों बीकेसी, मुलुंड, नेस्को और दहिसर के जंबो कोविड सेंटर और सेवन हिल्स अस्पताल में सोमवार से वहीं 19 अन्य अस्पतालों में 2 मार्च से फ्री दी जाएगी। यहां मिलेगा 250 रुपये में टीका 250 रुपये में टीका लगवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 53 प्राइवेट अस्पतालों की सूची बीएमसी को दी गई थी। ये अस्पताल केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े हैं। इनमें से एच.जे. दोशी हिंदू सभा अस्पताल (घाटकोपर), के.जे. सोमैया अस्पताल (सायन) और एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल (महालक्ष्मी) में सोमवार से 250 रुपये देकर कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। यह भी पढ़ेंः यह हैं बीमारियों की सूची 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी को बीमारी से जुड़ा प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत डॉक्टर के हस्ताक्षर होने चाहिए।जिन 20 बीमारियों के बारे में पूछा जाएगा, उसकी लिस्ट ये है- 1-पिछले 1 साल में हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो 2-पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट या लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस 3-सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन 4-मॉडरेट ऑर गंभीर वल्वुलर हार्ट डिजिज 5-पीएएच या इडियोपैथिक पीएएच के साथ कॉन्जेनाइटल हार्ट डिजीज 6-पहले सीएबीजी या पीटीसीए या एमआई और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो, कोरोनरी अर्टरी डिजीज की शिकायत रही हो 7-एंजाइना और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो 8-स्ट्रोक (सीटी या एमआरआई में पता चला हो) और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज 9-पल्मोनरी अर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज 10-डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समय से) और हाइपटेंशन का इलाज चल रहा हो 11-किडनी या लीवर या हिमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या वेट लिस्ट में 12-किडनी बीमारी का अंतिम चरण और मरीज हिमोडायलिसिस या सीएपीडी पर हो 13-लंबे वक्त से कोर्टिकोस्टेरॉयड्स की गोली खा रहे हों या इम्युनिटी को कम करने वाली दवाई ले रहे हों 14-डिकंपेंसेटेड सिरोसिस की बीमारी हो 15-पिछले दो साल में सांस की गंभीर बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए हों 16-लिफोमा, ल्यूकेमिया या मायलोमा की बीमारी से ग्रसित 17-एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर का पता चला हो या कैंसर की थेरेपी ली हो 18-सिकल सेल बीमारी या बोन मैन्योर फेल्योर या एप्लास्टिक एनीमिया या थैलेसेमिया की बीमारी 19-प्राइमरी इम्युनोडिफिशिएंसी डिजीज या एचआईवी इनफेक्शन 20-इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटिज या मस्कुलर डिस्ट्रोफी या एसिड अटैक से श्वसन तंत्र का प्रभावित होना या दिव्यांग या अंधापन या बहरापन मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बीएमसी ने मास्क न लगानेवाले, सोशल डिस्टेंसिंग और शादी व अन्य समारोह में भीड़ करनेवालों के खिलाफ बीएमसी सख्ती से पेश आ रही है। इतना ही नहीं नियमों की अनदेखी करनेवालों के खिलाफ बीएमसी आपराधिक मामले भी दर्ज कर रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे ने कहा कि मुंबई में सही समय आज से दोहरी चुनौती आ गई है। इसको लेकर सरकार को वैक्सीनेशन की सुरक्षा के प्रति जनजागृति करनी चाहिए साथ ही कोरोना के बढ़ते ग्राफ को गंभीरता से लेते हुए नए म्यूटेशन का पता लगाना चाहिए जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3uF5pA4

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी