चाची ने ड्रग छिपा दूसरे हनीमून पर भेजा था... कतर में 10 साल की सजा, 1 करोड़ जुर्माने से आखिर छूटा कपल

मुंबई मुंबई के कपल ओनिबा और शारिक कुरैशी कतर में हनीमून मनाने गए थे। उन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2019 में उन्हें 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। कतर के भारतीय दूतावास ने बताया कि जल्द ही कपल मुंबई लौटेगा। कपल को हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उनके बैग से अधिकारियों ने 4.1 किलोग्राम हैशिश बरामद किया था। शारिक की चाची तबस्सुम कुरैशी ने दोनों को दूसरे हनीमून पर भेजा था। ऐसे पकड़ी गईं चाची मामला तब खुला जब कपल के घरवालों को तबस्सुम का मोबाइल मिला। इस मोबाइल में तबस्सुम और ड्रग्स तस्करों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया। ओनिबा की मां कौसर परवीन ने कहा कि कपल के छूटने से हम बहुत खुश हैं। फैसले के खिलाफ की थी अपील शारिक के पिता शरीफ कुरैशी 15 महीने तक कतर में रहे और इस दंपति के लिए वकील रखा। अदालत ने दंपति को 10 साल की जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की। ऐसे हुई सजा माफ 27 जनवरी, 2020 को अपील अदालत ने कपल की याचिका को खारिज कर दिया। जनवरी 2021 में, कैसशन (आपराधिक विभाग) की अदालत ने युगल के वकील द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की सुनवाई और समीक्षा की। अगले महीने, उनकी अपील स्वीकार कर ली और सजा को रोक दी गई। इस अपील में पाया गया कि अदालत का फैसला दोषपूर्ण था। अदालत ने कहा कि अपीलकर्ताओं का आपराधिक इरादा नहीं था और वे इन सबसे अनजान थे कि सामग्री मादक पदार्थ थी। कतर में भारतीय दूतावास के सहायक अनुभाग अधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि वह अदालत के आदेश की प्रति जारी करेंगे और फिर कपल को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3u7oeLd

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी