यूपी में 5 अप्रैल से नए सत्र की तैयारी में प्राइवेट स्कूल, जानें क्या होंगे नियम
लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार ने चार अप्रैल तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कई निजी स्कूल 5 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं तो कई जगह 12 और 19 अप्रैल से कक्षाएं शुरू करने की योजना है। मंगलवार को लखनऊ में अनएडेड प्राइवेट स्कूल असोसिएशन की बैठक भी हुई। संगठन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं चलाई जाएंगी। वहीं, जूनियर और सीनियर सेक्शन में अलग-अलग दिन 50% बच्चों को बुलाने पर विचार किया जा रहा है। शिफ्ट में लगेंगी कक्षाएं अवध कॉलिजिएट में 5 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को एक दिन छोड़कर स्कूल बुलाया जाएगा। इनकी कक्षाएं शिफ्ट वाइज लगेंगी। वहीं, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी सेक्शन में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। सहमति पर बुलाएंगे पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल में प्री-प्राइमरी से प्राइमरी की ऑफलाइन कक्षाएं अभिभावकों की सहमति पर ही शुरू का जाएंगी। प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने बताया कि फिलहाल इनकी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, 6 से 12 तक की कक्षाएं पांच अप्रैल से शुरू होगा। एक दिन छोड़कर कक्षाएं चलेंगी कक्षाएं सेंट जोसेफ स्कूल में सीनियर सेक्शन की कक्षाएं 12 अप्रैल तो जूनियर सेक्शन की क्लास 19 अप्रैल से शुरू होंगी। मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए एक दिन छोड़कर कक्षाएं चलाने और एक दिन 50 फीसदी बच्चों को बुलाने का ही नियम लागू रखा जाएगा। गाइडलाइंस के बाद लेंगे निर्णय जीडी गोयंका में 5 अप्रैल से क्लास शुरू करने की तैयारी है। चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बतैाया कि लेकिन आगे की रणनीति सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी होने के बाद ही बनाई जाएगी। वहीं, रानी लक्ष्मी बाई के फाउंडर जयपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद ही किसी भी तरह का निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। नहीं चलेगी स्कूल वैन और बस स्कूलों ने फिलहाल स्कूल बस और वैन की सुविधा देने को लेकर हामी नहीं भरी है। स्कूलों का कहना है कि अगर सरकार पूरी तरह स्कूल खोलने के आदेश देगी तो ही सुविधा दी जाएगी। हालांकि अवध कॉलिजिएट सिर्फ एक शाखा के लिए यह सुविधा दे रहा है। 45 साल पार के शिक्षकों को लगेगी वैक्सीन अनएडेड प्राइवेट स्कूल असोसिएशन ने सभी स्कूलों में 45 साल के ऊपर के शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताय कि इस संबंध में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से चर्चा की गई थी। इस कड़ी में 2 और 3 अप्रैल को शिक्षकों की लिस्ट सरकार को भेजी जाएगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3fpYp53
Comments
Post a Comment