कल से पर्यटकों के लिए खुलेगा दिल्ली जू, जानें टाइमिंग और टिकट बुक करने का तरीका

एनबीटी न्यूज, नई दिल्ली एक साल से अधिक समय से कोरोना के कारण बंद रहा चिड़ियाघर 1 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। बेहद सीमित संख्या में पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी। टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा। चिड़ियाघर को फरवरी के अंत या मार्च के शुरुआती हफ्ते में खोलने की रूपरेखा तैयार हो गई थी, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण ऐसा नहीं हो सका था। चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश कुमार पांडे ने बताया कि अब जू को खोलने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टिकट, चिड़ियाघर की वेबसाइट से ऑनलाइन मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए पर्यटकों की एंट्री के लिए 2 स्लॉट बनाए गए हैं। पहला स्लॉट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा स्लॉट दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए के एक स्लॉट में 1 हजार से 1500 तक पर्यटकों की एंट्री दी जाएगी। सामान्य दिनों में लगभग 10 हजार पर्यटक यहां आते थे। पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। चिड़ियाघर खुलने का समय 1 अप्रैल से 15 अक्टूबरः सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक 16 अक्टूबर से 31 मार्चः सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हर शुक्रवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद कैसे पहुंचे पहुंचने के लिए आप मेट्रो, बस या कैब से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल कर रहे हैं तो यहां पहुंचने का सबसे आसान जरिया मेट्रो है। चिड़ियाघर पहुंचने के लिए आप मेट्रो से आसपास के स्टेशन पहुंच सकते हैं और वहां से पैदल या ऑटो के जरिए चिड़ियाघर जा सकते हैं। नजदीकी मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन 2 किमी खान मार्केट मेट्रो स्टेशन 2 किमी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, लोदी रोड 2 किमी मुख्य जगहों से दिल्ली चिड़ियाघर की दूरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 6 किमी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन 11 किमी ISBT 12 किमी सराय काले खां बस स्टेशन 5 किमी लाल किला 10 किमी इंडिया गेट 2 किमी एट्रेंस फीस व्यस्क 80 रु. प्रति टिकट बच्चा (0-5 साल) फ्री बच्चा (5-12 साल) 40 रु. प्रति टिकट सीनियर सिटिजन (60 साल या उससे ऊपर) 40 रु. प्रति टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट कोविड-19 से बचाव को देखते हुए इस बार टिकट ऑनलाइन बुक करने की व्यवस्था की गई है। बिना पहले से टिकट बुक किए चिड़ियाघर में एंट्री नहीं मिल पाएगी। टिकट बुक करने के लिए चिड़ियाघर की वेबसाइट www.nzpnewdelhi.gov.in पर जाना होगा। साइट पर जाकर Buy Tickets ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा (सुरक्षा कोड) डालना है। इसके बाद आपसे अपनी बेसिक जानकारी (नाम, ईमेल वगैरह) भरने के लिए कहा जाएगा। मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी वैरिफाई करने के बाद आप टिकट बुकिंग स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको कोई एक टाइमिंग स्लॉट चुनना है और कितने टिकट चाहिए यह चुनना है। इसके बाद, पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा। पेमेंट करने के बाद आपको टिकट बुकिंग का मैसेज आ जाएगा, जिसे दिखाकर आप चिड़ियाघर में एंट्री कर सकते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31yfnGb

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी