दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू पैसेंजरों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट, यात्री परेशान
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले उन घरेलू यात्रियों का रैंडमली कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, जो उन राज्यों से फ्लाइट पकड़कर आ रहे हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार दोपहर 12:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी डायल द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद से इस बारे में जानकारी लेने वालों का तांता लग गया। असमंजस में फंसे कितने ही लोग सोशल मीडिया पर भी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वे कौन-कौन से राज्य हैं, जहां से आने वाले यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद कोविड टेस्ट किया जाएगा? रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जरूरी क्वॉरंटीन होने की बात कही गई है। साथ ही, डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह रैंडम जांच शुरू की जा रही है। डायल के ट्वीट ने दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करने वाले घरेलू पैसेंजर्स में खलबली मचा दी। इस ट्वीट के बारे में जानने की कोशिश की गई तो इसके बारे में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी कि आखिर यह टेस्ट कौन करेगा? कब से शुरू होगा? और कहां पर टेस्ट किए जाएंगे? डायल की ओर से बताया गया कि हमें केवल इतना ही पता है कि यह डीडीएमए का 23 मार्च का आदेश है। अब यह रैंडमली टेस्ट कौन करेगा और कब से करेगा, इसके बारे में हमारे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। डायल द्वारा ये टेस्ट नहीं कराए जा रहे। यहीं टी-3 पर यात्रियों की कोविड आरटी-पीसीआर जांच करने वाली जनस्ट्रिंग्स लैब के अधिकारियों का कहना है कि यह टेस्ट हमारी लैब द्वारा नहीं किए जाएंगे। ये टेस्ट फ्री में होंगे। शायद सरकार के ही स्तर पर कुछ किया जा रहा है। इसकी जानकारी हमें नहीं है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39vIaj9
Comments
Post a Comment