दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में करीब 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अबतक की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। फिर धीरे-धीरे आग H-ब्लॉक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आग को बुझा लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गांधीनगर के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में भी लगी आग दिल्ली के गांधी नगर में रघुपुरा पार्ट-2 इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31xZP59

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी