UP पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें कब होगी लखनऊ में वोटिंग

लखनऊयूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार राजधानी में दूसरे चरण में होंगे। 7 व 8 अप्रैल को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 9 और 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी और इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 2 मई को चुनाव परिणाम आएंगे। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 57 दूसरे तल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2611118, 2611118 और 2611119 पर शिकायत या जानकारी दी जा सकेगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39v81HM

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी