शिक्षक-कर्मचारी संगठनों का बड़ा दावा, यूपी पंचायत चुनाव ड्यूटी में गई 1500 की जान

लखनऊ यूपी के शिक्षक- कर्मचारी संगठनों का दावा है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण संक्रमण से 1500 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की जान चली गई है। बड़ी संख्या में परिवारीजनों की मौत हो गई और अब भी कई संक्रमित हैं। राज्य निर्वाचन आयोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और कर्मचारियों की सुरक्षा करने में विफल रहा है। ऐसे सभी शिक्षक-कर्मचारी 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करेंगे। यूपी के सभी अहम शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की शुक्रवार वर्चुअल बैठक हुई। यूपी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि हमने सरकार और आयोग को 700 से अधिक बेसिक शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची भेजी है, जिनकी मौत पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण संक्रमित होने से हुई है। कर्मचारियों नेताओं का कहना है कि बेसिक शिक्षकों-कर्मियों के अलावा, स्थानीय निकाय के कर्मियों, जेई आदि को शामिल कर लें तो यह संख्या 1500 से अधिक हैं। इसके अलावा हजारों संक्रमित होकर इलाज करवा रहे हैं। आयोग को बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआकर्मचारी संगठनों का कहना है कि 12 अप्रैल को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, पेंशनर्स मंच ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर संक्रमण की विभीषिका से अवगत करवाया था। लेकिन न तो सरकार और न ही आयोग के किसी अधिकारी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया। चुनाव ड्यूटी के कारण जान गंवाने वालों के परिवारीजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के अनुरोध पर भी चुप्पी है। निर्वाचन आयोग की विफलता को देखते हुए 2 मई को मतगणना ड्यूटी के बहिष्कार का फैसला लिया गया है। बैठक में सुशील कुमार त्रिपाठी, हरिकिशोर तिवारी, कमलेश मिश्र, सतीश पांडेय, राजेश रामराज दुबे, ब्रजेश श्रीवास्तव, शिवबरन सिंह यादव, एमएलसी आकाश अग्रवाल सहित कई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। ये संगठन शामिल हुएप्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीरियल संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इंदिरा भवन-जवाहर भवन कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी महासंघ, लेखपाल संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, सचिवालय संघ, वित्तविहीन शिक्षक संघ, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, नगर निगम कर्मचारी संघ, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, कोषागार कर्मचारी महासंघ, श्रम विभाग कर्मचारी संघ, सेल्स टेक्स कर्मचारी संघ, ईएसआई कर्मचारी संघ, सिंचाई संघ, लोनिवि डिप्लोमा संघ, हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, अधिकारी महापंचायत, ट्यूबेल बोरिंग एसोसिएशन, वित्त व लेखा संघ।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gTtcIi

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी