'4 घंटे तो चाहिए ही...' शादी पर उद्धव सरकार के फरमान से पंडित हुए परेशान

मुंबईकोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार ने जो बंदिशें लागू की हैं, उनमें शादी में 25 बारातियों को शामिल करने और दो घंटे के लिए ही हॉल की अनुमति मुख्य हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लड़के और लड़की के परिवारवालों को बारातियों की सीमित संख्या से तो ज्यादा दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें और उनके पंडितों को दो घंटे के लिए हॉल की बुकिंग की शर्तों से बहुत परेशानी हो रही है। खास तौर पर पंडितों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे दो घंटे में हिंदू रीति से कैसे विवाह संपन्न कराएं। आचार्य ऋषिराज तिवारी का कहना है कि सरकार के निर्देश पर हॉल की बुकिंग दो घंटे के लिए हो रही है। ऐसे में हॉल में शादी के लिए पूजा-पाठ की जो पूर्व तैयारी होनी चाहिए, उसमें दिक्कतें आ रही हैं। इन सब तैयारियों के लिए कम से कम एक घंटे का समय लगता है। 'शॉर्टकट अपनाएंगे फिर भी दो घंटे में नहीं हो सकती शादी' पंडित ने कहा कि तैयारियों के बाद जब बारात हॉल के द्वार पर आती है, तब द्वार पूजा में लगभग आधे घंटे का समय लगता है। विवाह विधि में दो से ढाई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में भला पंडित कितना शॉर्टकर्ट अपना सकते हैं। हमारा आग्रह है कि हॉल बुकिंग की अनुमति चार घंटे के लिए मिलनी चाहिए। 'तैयारियों में भी लग जाता है समय' आचार्य बाल कृष्ण मिश्र का भी कहना है कि वैदिक विधि से दो घंटे में विवाह संपन्न कराना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'ऐसा तो हो नहीं सकता कि हॉल में प्रवेश करते ही विवाह विधि शुरू हो जाए। अच्छा-खासा समय तो तैयारियों में निकल जाता है।' कम से कम चार घंटे का समय करने की मांग आचार्य मिश्र यह भी कहते हैं कि पहले कन्यादान में बहुत समय लग जाता था और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते थे, लेकिन अब वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों की ही संख्या सीमित होती है। इससे शादी में लगने वाले समय में बचत हो जाती है, बावजूद इसके आयोजन में कम से कम ढाई-तीन घंटे का समय तो लग ही जाता है। ऐसे में हॉल की बुकिंग का समय चार घंटे का होना ही चाहिए। मैरिज हॉल वाले पहले ही कर रहे सचेत वहीं, मैरिज हॉल के मालिकों का कहना है कि उन्हें कोई समस्या नहीं है। सरकार के निर्देशों का उल्लंघन न हो, इसीलिए वे पहले ही शादी वाले परिवार को बता देते हैं कि अगर दो घंटे में शादी संभव हो, तभी हॉल बुक कराइए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3eNaChZ

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी