आईफोन का पासवर्ड नहीं बताया, डीयू के स्टूडेंट की अपने दोस्त की हत्या

विशेष संवाददाता, मौर्या एंक्लेव मौर्या एन्क्लेव इलाके में 21 अप्रैल को एक छात्र की हुई हत्या के मामले में आरोपी दोस्त को पिलखुआ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मयंक के रूप में हुई है, जो डीयू का छात्र है। वह महाराजा अग्रसेन कॉलेज से सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। हत्या आईफोन के पासवर्ड नही बताने को लेकर की थी। आरोपी ने दोस्त की गला घोंटकर हत्या की थी। वारदात के लिए पीतमपुरा स्थित पार्क में बुलाकर ले गया था। पुलिस को मौके पर से एक काली पॉलिथीन भी मिली थी। मयंक सिंह छह महीने पहले सोशल मीडिया पर मृतक छात्र से मिला था। जिससे जल्द ही दोस्ती हो गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौर्या एन्क्लेव पुलिस को 21 अप्रैल को मृतक छात्र की गुमशुदगी के बारे में उसके परिवार ने बताया था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा क्लास 12 वीं में पढ़ता है गायब है और वह 21 अप्रैल को सुबह टहलने के घर से निकला था, लेकिन जब वह नहीं लौटा, तो उसने उससे संपर्क करने की कोशिश की। जिसने फोन पर कोई जवाब नही दिया था। पुलिस को यह भी बताया कि उसके बेटे के चैट को स्कैन करने के बाद उन्होंने पाया कि वह सोशल मीडिया पर एक शख्स से बात कर रहा था और उससे मिलने भी जा रहा था। 100 से ज्यादा सीसीटी कैमरों को खंगाला पुलिस ने उस इलाके में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया, जहां उन्हें उसके फोन की आखिरी लोकेशन मिली और चार दिन बाद पीतमपुरा के एक एसयू ब्लॉक पार्क में झाड़ियों से उसका शव बरामद किया। शव को एक बड़े टेडी बियर और पत्तियों के साथ कवर किया गया था। पुलिस को मौके से एक माचिस की डिब्बी, पांच सिगरेट, दो आधी जली हुई सिगरेट और कुछ नशीले पदार्थ मिले थे। पुलिस ने पाया कि, मयंक घटना के बाद लापता था और उसे पिलखुवा से गिरफ्तार किया गया था। सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती आरोपी मयंक सिंह छह महीने पहले सोशल मीडिया पर छात्र से मिला था। दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई। 21 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पैरंट्स ने बताया था, 'उनका बेटा 12वीं में पढ़ता है। 21 अप्रैल को सुबह टहलने के घर से निकला था' उन्होंने बताया कि बेटे के चैट को स्कैन करने के बाद देखा कि वह सोशल मीडिया पर एक शख्स से बात कर रहा था और उससे मिलने भी जा रहा था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3e4ENlE

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी