डायबीटीज, बीपी, हाइपरटेंशन... ये बीमारियां हैं और कोरोना हो गया? मन में उलझन का हर जवाब यहां
लखनऊ अगर आपको डायबीटीज, बीपी और हाइपरटेंशन जैसी दिक्कत के साथ मामूली लक्षणों के साथ कोविड है और आपका ऑक्सिजन लेवल 95 से ऊपर है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने डॉक्टर के संपर्क में रहिए और उनके परामर्श पर पुरानी बीमारी के साथ कोविड की बताई हुई दवाएं खाते रहिए। हेल्दी डाइट लीजिए और खाली बैठने के बजाय खुद को पढ़ने या छोटे-मोटे कामों में व्यस्त रखिए। होम आइसोलेशन में ऐसे मरीज बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं। एनबीटी, लखनऊ सपोर्ट ग्रुप लखनऊ, आईएमए के विशेषज्ञों ने मरीजों की देखभाल को लेकर पूछे गए सवालों पर ये टिप्स दिए। 'हम साथ हैं' मुहिम के तहत चल रही हेल्पलाइन पर शुक्रवार को लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश कई जिले वाराणसी, कानपुर, देवरिया, नोएडा, गाजियाबाद से फोन आए। वहीं, उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, फरीदाबाव, गुड़गांव से भी लोगों ने परामर्श के लिए फोन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों की कोविड से जुड़ी परेशानियों और शंकाओं का समाधान किया। सवाल: पिछले एक महीने से टाइफाइड का इलाज करवा रहे हैं। तीन दिन से सीने में भारीपन लग रहा है। क्या करें?जवाब: सीने में भारीपन कोरोना की समस्या हो सकती है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लें और कोरोना जांच जरूर करवाएं। इसके बाद डॉक्टरी सलाह पर कोरोना का इलाज करें। लापरवाही न करें। सवाल: तीन दिन से बुखार आ रहा है। खांसी, जुकाम भी हुआ है। मुझे लग रहा है यह कोरोना नहीं सामान्य वायरल है। जल्दी ठीक हो जाएगा?जवाब: कोरोना भी एक वायरल ही है। कोरोना से डरें नहीं, जांच करवाएं। सही समय पर जांच होने से कोरोना के मुताबिक इलाज हो जाएगा। अन्यथा सामान्य वायरल समझकर इलाज करेंगे तो तबीयत बिगड़ सकती है। सवाल: मेरे अंकल डायबिटिक हैं। ब्लडप्रेशर हाई रहता है। पिछले तीन दिन से बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश की समस्या है। क्या यह कोरोना हो सकता है? जवाब: तीन दिन से यह समस्या है तो आप जांच करवा लीजिए। कोविड की आरटीपीसीआर जांच के अलावा डॉक्टर के परामर्श पर खून की कुछ जांचें करवा लें, जिससे संक्रमण की स्थिति का पता चल जाएगा। सवाल: दो दिन से हल्का बुखार, जुकाम हो गया है। गले में खराश और खांसी है। क्या करें?जवाब: दिन में दो बार भाप लें। माउथ वॉश करें। पौष्टिक आहार लें। डॉक्टर की सलाह से दवा लें। ठीक न होने पर कोरोना जांच करवाएं। यह जरूरी नहीं है कि हर बुखार कोरोना हो। सवाल: मुझे बुखार आ रहा था। दवाएं लेने के बाद भी बुखार नहीं सही हुआ। कोरोना जांच करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्सीसाईक्लीन दवा ले रहे हैं, क्या और दवाएं ले सकते हैं?जवाब: प्रोटोकॉल के मुताबिक कोविड की दवाएं तय हैं। अपने मुताबिक कोई भी दवा न तो बंद करिए और न ही शुरू कीजिए। कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें उसके बाद ही कोई दवा खाएं। सवाल: मेरी पत्नी पॉजिटिव हैं। उनकी उम्र 61 साल है। पॉजिटिव होने के बाद दस दिन पूरे हो चुके हैं। मुझे चिंता हो रही है क्योंकि उनकी सीटी वैल्यू 20 है। क्या करें?जवाब: मरीज की स्थिति सही है, रिकवरी हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल की भागदौड़ न करें। घर पर ही ऑक्सिजन का लेवल नापते रहें। इसके अलावा मरीज से कहें कि घबराएं बिल्कुल नहीं। इससे शारीरिक क्षमता कमजोर होती है। सवाल: मेरे घर में पापा, मम्मी, बहन और मुझे बुखार आ गया है। सर्दी खांसी भी हो गई है। डॉक्टर से दवाएं ली हैं, लेकिन शारीरिक रूप से कमजोरी बहुत आ गई है?जवाब: अगर बुखार ठीक हो गया है तो शारीरिक कमजोरी धीरे-धीरे जाएगी। खानपान बेहतर रखें। पानी खूब पीएं। खाने में हरी सब्जियां, दाल, प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम लेते रहें। सवाल: दो दिन से बुखार आ रहा है। खांसी और जुकाम की समस्या है?जवाब: दो दिन से ज्यादा बुखार आ रहा है तो कोरोना की जांच करवाएं। इसके अलावा घर पर रहकर डॉक्टर से संपर्क करके दवाएं लें। ऑक्सिजन लेवल जांचते रहें। 95 से कम ऑक्सिजन होने पर सीटी स्कैन करवा लेना चाहिए। खांसी के लिए कफ सीरप पीएं। सवाल: मेरी पत्नी चार माह की गर्भवती है। उसे कोरोना के लक्षण मालूम हो रहे हैं। ऐसे में घर पर ही आइसोलेट कर दिया है। डॉक्टर से बात करके दवाएं भी ले रहे हैं?जवाब: तीन दिन से अधिक समय के बाद तबीयत में सुधार न होने पर कोरोना की जांच करवाएं। जच्चा-बच्चा का ध्यान रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करवाएं। गर्भवती को एनीमिया न हो इसका विशेष ध्यान रखें। गर्भावस्था में अपने मुताबिक कोई भी दवा नहीं दी जा सकती। इसलिए जिस डॉक्टर के यहां नियमित चेकअप करवाते हैं उससे परामर्श जरूर लें। सवाल: मेरी दादी की उम्र 90 साल है। उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा है। दवाएं देने के बाद बुखार सही हो गया है, लेकिन खांसी बहुत आ रही है। इसके अलावा उनको पहले भी खांसी आती रहती है। उन्हें खांसी की पुरानी बीमारी है?जवाब: खांसी की बीमारी का ठीक से इलाज करवाइए। इसके अलावा बुजुर्ग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है इसलिए पौष्टिक आहार का सेवन करवाइए। सही ढंग से खाना न खा पाती हों तो दाल पिलाइए। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर ताकत की सीरप भी दे सकते हैं। सवाल: मुझे कोरोना पॉजिटिव हुए एक हफ्ता हो गया है। बुखार सही है। कभी-कभी आ जाता है। आंख लाल हो जाती है। आंख में हल्की चुभन या गड़न होती है?जवाब: कोविड के मरीज बिना डॉक्टरी सलाह के आंख की दवा न लें। कोरोना संक्रमण के साथ मरीजों में आंखों की समस्या भी देखने को मिल रही है। अच्छी बात यह है कि यह समस्या ठीक हो रही है। इसमें आंख लाल होना, आंख से पानी आने की समस्या, आंख में हल्की चुभन या गड़न होती है। सवाल: मेरी पत्नी गर्भवती है, उसे वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए?जवाब: 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। गर्भवती के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। गर्भवतियां अपना खयाल रखें। उम्मीद है इनके लिए भी जल्द ही गाइडलाइन जारी होंगी। सवाल: मेरे माता-पिता को कैंसर की समस्या है। क्या वो वैक्सीन लगवा सकते हैं?जवाब: हां, वैक्सिनेशन जरूर करवाएं। कैंसर का इलाज भी जारी रखें। सवाल: मेरी पत्नी पॉजिटिव है और इंटरनेट में देखकर दवाई ले रही है। अब वह क्या खाए और कितने दिन तक एकांत में रहे?जवाब: दवा बगैर किसी डॉक्टर के परामर्श के नहीं लें। कोई परेशानी नहीं है तो 14 दिन तक कोविड प्रोटोकॉल में रहने के बाद बाहर जा सकते हैं। साथ ही प्रोटीन डाइट और पानी पीते रहें। सवाल: मुझे बंदर ने काटा था, रेबीज के इंजेक्शन ले रहे हैं, क्या कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं?जवाब: अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तब वैक्सीन लगवा सकते हैं। बस यह ध्यान दें एक ही दिन रेबीज और कोरोना वैक्सीन न लगवाएं। सामान्य टिप्स-आरटीपीसीआर की सिटी वैल्यू देख कर घबराएं नहीं, यदि ऑक्सिजन लेवल ठीक है और सांस लेने में दिक्कत नहीं है तब आप ठीक हो रहे हैं। -कोविड होने के बाद कमजोरी एक महीने तक रह सकती है, इसलिए खाने पीने पर बहुत ध्यान दें। प्रोटीन युक्त आहार लेना चाहिए, अंडा, दाल, राजमा, पनीर आदि का सेवन करें। -कोविड पॉजिटिव व्यक्ति कम से कम 5 लीटर पानी जरूर पीएं। इसके साथ ही द्रव्य पदार्थ ग्रीन टी या नींबू पानी, सूप, जूस आदि लें। पानी की कमी बिलकुल न होने दें। -यदि आप कोविड पॉजिटिव हैं और बुखार नहीं है तब पैरासिटामोल लेने की जरूरत नहीं है। बुखार होने पैर 6-6 घंटे के अंतराल पर पैरासिटामोल लिया जा सकता है। -किसी भी प्रकार के बुखार को अनदेखा बिलकुल न करें, बुखार और ऑक्सिजन लेवल देखते रहें। ऑक्सिजन अगर 90-92 से नीचे होता है तब तुरंत अस्पताल में भर्ती हो जाएं। -सांस के व्यायाम करें। तकिया लगाकर, अनुलोम विलोम और 6 मिनट तक कमरे में वॉक कर सकते हैं। इन विशेषज्ञों ने दिए परामर्शडॉ. राजेश प्रजापति, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रफेसर आरबी सिंह, डॉ. शाश्वत विद्याधर, डॉ. मनोज गोविला, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. नीलम सिंह, डॉ़ यशपाल सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शिव शिंगारी, डॉ. अलका जैन, डॉ. प्रिया कुमारी केशरी, डॉ. शाह जकी, डॉ. अनुराधा अग्रवाल, डॉ. प्रांशु अग्रवाल, डॉ. एसके सक्सेना, डॉ. वैभव, डॉ. नूपुर, डॉ. जिमी मित्तल, डॉ. स्वप्निल सिंह, डॉ. अली आतिफ, डॉ. अफसर आलम, डॉ. ऋतु, डॉ. संजय निरंजन, डॉ. उत्सव दीप इन पर करें कॉल7307351811, 7307334898, 05224113494 3 पालियांपहली: सुबह 7 से 9 बजे दूसरी: सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तीसरी: दोपहर 3 से शाम 5 बजे
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3eLeT5J
Comments
Post a Comment