'12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होनी चाहिए', RSS से जुड़े निकाय ने 'घर से परीक्षा' समेत सुझाए ये विकल्प

नई दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध एक निकाय ने सोमवार को लिखकर आग्रह किया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए। साथ ही, छात्रों को वैकल्पिक प्रश्न देने और उन्हें घर से परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करने या केवल दो-तीन विषयों की परीक्षा लेने जैसे कई विकल्प सुझाए। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (SSUN) के संगठन सचिव अतुल कोठारी ने मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर संबंधित स्कूलों में विभिन्न पालियों में परीक्षाएं कराने और इसके लिए बाहर से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का पक्ष लिया। ओपन बुक परीक्षा पर हो विचार कोविड-19 की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की बात रेखांकित करते हुए कोठारी ने कहा कि उन्हें एक साल के अंतराल की अनुमति दी जानी चाहिए या परीक्षा दो बार कराई जानी चाहिए। उन्होंने उनसे ‘ओपन बुक’ परीक्षा पर विचार करने को भी कहा। छात्रों को घर से परीक्षा की मिले अनुमति 12वीं कक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कोठारी ने कहा, 'छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जानी चाहिए। अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से छात्रों को कुछ विकल्प दिए जा सकते हैं।' एसएसयूएन ने छात्रों को वैकल्पिक प्रश्न देने और उन्हें घर से परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करने या केवल दो-तीन विषयों की परीक्षा लेने जैसे कई विकल्प सुझाए। आज शिक्षा मंत्रालय और CBSE के बीच बैठक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं के विषय पर 1 जून यानी आज केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई के बीच अहम बैठक होनी है। कई छात्र व संगठन 12की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, CBSE यह परीक्षाएं करवाने की पक्षधर है। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जून तक स्थगित करने का फैसला किया था। यही कारण है कि अब आज होने जा रही सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2SHH66e

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी