लखनऊ में ठेला हटाने को कहा तो सब्जीवाले ने पुलिस पर बांट से कर दिया हमला

लखनऊ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सब्जीवाले ने पुलिसकर्मियों पर बांट से हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फोर्स ने सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल है। रविवार देर शाम, पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए चिनहट थाना क्षेत्र में पहुंची थी। यहां रात 8 बजे के बाद भी एक सब्जी विक्रेता ठेला लगाए हुए था।पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर बांट से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक चिनहट कमता में सामुदायिक केंद्र के पास कुछ सब्जी दुकानदार ठेला लगाते हैं। गश्त पर निकले थे दो सिपाही रात करीब नौ बजे पॉलीगॉन पर तैनात थाने के दो सिपाही गश्त पर निकले। लॉकडाउन के बावजूद ठेला लगा देख सब्जी बेच रहे रामेश्वर और अन्य को हटने के लिए कहा। इससे भड़के सब्जी विक्रेताओं ने अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बात बढ़ने पर कुर्सी और बांट से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि हमले में सिपाही उमेश चौधरी के सिर में चोटें आई हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3fWSRNV

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी