मुंबई में जूलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, लूट में नाकाम रहने पर वारदात

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दहिसर इलाके में आज सुबह दिनदहाड़े एक जूलर (Firing at Jweller in Broad day Light In Mumbai ) की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं। यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। यह घटना दहिसर के ॐ साईं ज्वैलर्स के यहां पर घटी है। लूटेरे जब लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे तो उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नार्थ रीजन के अडिशनल सीपी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों की तलाश में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। बाइक पर आए थे लुटेरे प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लुटेरे एक्टिवा से आये थे और जूलरी शॉप में घुसकर दुकानदार के सिर में गोली मारी है। एक्टिवा चलाने वाला सफेद कुर्ता, नीली जीन्स और काला जूता पहने गए था। जबकि दूसरा फूल बांह की नीली शर्ट पहने हुए था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3hdwww4

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी