यूपी के DGP एचसी अवस्थी रिटायर, नई नियुक्ति तक इस IPS को जिम्मेदारी

लखनऊ उत्तर प्रदेश की पुलिस बल के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (DGP) बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी (कानून व्यवस्था) को कार्यवाहक की जिम्मेदारी दी गई है। अवस्थी के साथ ही प्रदेश के 21 अन्य पुलिस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी अवस्थी ने बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार को कार्यभार हैंडओवर कर दिया। रिटायरमेंट पर किसी भी तरह का विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। दरअसल डीजीपी के रिटायरमेंट पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे कोरोना के चलते एच सी अवस्थी ने मना कर दिया है। नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। डीजीपी एच. सी. अवस्थी के समेत 21 और पुलिस अफसर भी रिटायर हो रहे हैं। एसटीएफ की नींव रखने वाले अरुण कुमार और राजेश पांडेय भी रिटायर हो रहे हैं। कुल मिलकर 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर की रिटायरमेंट हो रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3jnPItY

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी