कोरोना से जंग में लखनऊ से गुड न्यूज, पिछले 30 दिनों से नहीं हुई एक भी कोविड डेथ
लखनऊ कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोविड मौतों का सिलसिला भी थम गया है। बीते 30 दिनों से लखनऊ में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है। 15 महीने बाद ऐसा हुआ है कि बिना एक भी कोविड मौत के लगातार 30 दिन बीते हैं। इससे पहले मार्च 2020 में कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी जब शहर में महामारी आई थी। उस समय भी मामले गिने-चुने थे। उसके बाद कोविड के मामले भी बढ़ते गए और मौतों के आंकड़े भी। जून 2020 से लगातार हो रही थीं मौतें पिछले साल अप्रैल और मई में मामले बढ़े, लेकिन अप्रैल में एक कोरोना मरीज और मई में तीन मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, जून 2020 से एक भी महीना ऐसा नहीं रहा जब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पांच से कम रही हो। ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती इस बीच, पांच और व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 55 है। इस बीच, ब्लैक फंगस के दो और मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जबकि 13 मरीजों को ठीक होने के बाद विश्वविद्यालय से छुट्टी दे दी गई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3C1UnZu
Comments
Post a Comment