लखनऊ से लेकर मिर्जापुर तक का दौरा.... 'मिशन यूपी' पर निकले अमित शाह देंगे करोड़ों की सौगात
लखनऊ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न जनपदों की यात्रा करेंगे। शाह रविवार को लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी संगठन ने खास तैयारियां की हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को मिली आधिकारिक जानकारी अनुसार गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइंसेज’ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने जाएंगे और वहां एक समारोह को संबोधित करेंगे। SGPGI भी जा सकते हैं शाह सूत्रों के अनुसार शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का कुशलक्षेम पूछने भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में फिलहाल पीजीआई जाने का कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इसके बाद शाह राज्य सरकार के चॉपर से मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे। विंध्य कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास दोपहर पौने 3 बजे मिर्जापुर पहुंचने के बाद शाह विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखने के साथ ही रोपवे का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी। यहां से अमित शाह वाराणसी रवाना होंगे। वाराणसी में अमित शाह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं। हालांकि अब तक इसपर आधिकारिक कार्यक्रम नहीं दिया गया है। वाराणसी के कार्यक्रम के पूरा होने के बाद शाम के वक्त शाह दिल्ली लौट जाएंगे। पिछड़े और ब्राह्मण वोटरों को साथ साधने की कोशिश मिशन यूपी को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मिर्जापुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिला कुर्मी, कोल, बिंद और ब्राह्मण बहुल माना जाता है। ये मतदाता पूर्वांचल की करीब एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर प्रभाव रखते हैं। अनुप्रिया के सहारे पिछड़ों में पैठ बनाने की कोशिश ऐसे में मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का पिछड़ों में कुर्मी और कोल विरादरी में अच्छा प्रभाव भी है। शायद इसी नाते पिछले कुछ सालों से हाशिये पर रही अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया को मंत्री बनाकर बीजेपी इन मतदाताओं में पैठ बनाने के प्रयास में है। बीजेपी जानती है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर ही जाता है। मिर्जापुर दे चुका है प्रदेश का मुख्यमंत्री पत्रकार सुरेश सिंह कहते हैं कि यूपी में कांग्रेस को मुख्यमंत्री देने वाला क्षेत्र मिर्जापुर रहा है। पटेल, बिंद और ब्राह्मण बहुल इलाके के रूप में इसकी पहचान रही है। कमलापति त्रिपाठी सरीखे नेताओं की राजनीतिक जमीन यह रही है। ओबीसी वोटरों को साधने और मिर्ज़ापुर-सोनभद्र बेल्ट के वोटरों को लुभाने के लिए हर राजनीतिक दल कोशिश में रहता है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2WxYbRO
Comments
Post a Comment