चुनावी मौसम में लखनऊ आ गए अमित शाह, देखिए यूपी को क्या-क्या दे रहे हैं सौगात
लखनऊ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने पिपरसंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डेप्युटी सीएम मौजूद रहे। थोड़ी ही देर में वह यहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अमित शाह एक दिन के दौरे पर यूपी आए हैं। शाह रविवार को लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कल्याण सिंह से मिलने जा सकते हैं शाह बीजेपी सूत्रों के अनुसार शाह पिपरसंड के कार्यक्रम के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का कुशलक्षेम पूछने भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में एसजीपीजीआई जाने का उल्लेख नहीं है। विंध्यवासिनी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना शेड्यूल के अनुसार अमित शाह दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर वह मिर्जापुर पहुंचेंगे और दोपहर बाद तीन बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। कार्यक्रम में बताया गया है कि 4 बजकर 37 मिनट तक अमित शाह मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोपवे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वाराणसी से दिल्ली होंगे रवाना चार बजकर 40 मिनट पर अमित शाह वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच बजकर 10 मिनट पर वाराणसी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मिर्जापुर नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह 1 अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3ldhURc
Comments
Post a Comment