मायावती सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे सुखदेव राजभर ने छोड़ी BSP, बेटे को किया अखिलेश यादव के हवाले
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक और बड़े नेता सुखदेव राजभर ने पार्टी से किनारा कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे कमलाकांत राजभर(पप्पू) को SP मुखिया अखिलेश यादव के सुपुर्द करते हुए कहा है कि उनके आशीर्वाद से कमलाकांत समाज के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। सूत्रों का कहना है कि कमलाकांत जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे। सुखदेव कांशीराम के समय से ही बीएसपी से जुड़े थे। वह कई बार विधायक चुने गए और बीएसपी में कई अहम पदों पर रहे। वह विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने एक पत्र जारी कर ऐलान किया है कि मैंने हमेशा शोषित, वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी है। वर्तमान परिस्थितियों में महसूस कर रहा हूं कि इस वर्ग के हक की आवाज को सरकार की दमनकारी नीतियों के जरिए दबाया जा रहा है। ऐसे में बहुजन मूवमेंट और सामाजिक न्याय कमजोर पड़ रहा है। दो वर्षों से मेरा भी स्वास्थ्य ठीक न होने से समाज की लड़ाई में समुचित योगदान नहीं दे पा रहा हूं। अब मेरा बेटे कमलाकांत ने इन वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने की अनुमति मांगी है। राजभर समाज बहनजी के साथ : भीम राजभर उधर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा है कि मैं खुद बीएसपी में कई अहम पदों पर रहा और अब बहन जी ने सबसे बड़े प्रदेश का अध्यक्ष बनाया। अपने सजाज को जोड़ने का लगातार काम कर रहा हूं। सुखदेव राजभर जी इस समय डायलिसिस पर हैं। ऐसे समय उनका यह पत्र वायरल हो रहा है। मैं साफ बता देना चाहता हूं कि राजभर समाज पूरी तरह बहन जी के नेतृत्व में आस्था और विश्वास रखता है। आज समाज के कुछ स्वार्थी नेता जो विरोधी दलों के गोद में बैठे हैं, वे अपना व्यतिगत हित साधना चाहते हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Vb0IRx
Comments
Post a Comment