मुंबई में कर्ज से परेशान पूर्व मैनेजर ने रची थी डकैती की साजिश, ICICI बैंक में महिला की हत्या का मामला
मुंबई मुंबई के विरार पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर दूरी पर गुरुवार की रात आठ बजे आईसीआईसीआई बैंक में लूट के बाद एक बैंक मैनेजर की कर दी गई। साथ ही आरोपी ने कैशियर पर जानलेवा हमला कर नकदी तथा सोना लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 397, 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स इसी बैंक में पहले मैनेजर की नौकरी करता था। यह पूरा है मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विरार पूर्व स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक गुरुवार शाम को बंद होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। बैंक में डेप्युटी मैनेजर योगिता निशांत चौधरी (36) और कैशियर श्रद्धा देव रुखकर काम कर रही थीं। इस दौरान चौधरी को वहां काम करने वाले पूर्व मैनेजर अनिल कुमार राजदेव दुबे ने फोन कर मिलने की बात कही। चौधरी ने उसे बैंक में बुला लिया। कुछ देर बाद वह बैंक में गया और चाकू दिखाकर लॉकर की चाबी मांगने लगा। चौधरी और देव रुखकर ने उसका विरोध किया, तो उसने चौधरी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही देव रुखकर पर भी चाकू से कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दुबे तिजोरी से सोना और नकदी बैग में भरकर भागने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची विरार पुलिस ने चौधरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जख्मी देव रुखकर को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दुबे ने अगस्त 2020 में यहां से नौकरी छोड़ दी थी। वह अभी नायगांव में ऐक्सिस बैंक में मैनेजर की नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि उस पर एक करोड़ से अधिक रुपये का कर्ज हो गया था। इसलिए उसने लूट की वारदात रची। पुलिस ने बताया कि वह नालासोपारा पश्चिम में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2WGJSdR
Comments
Post a Comment