सड़कों पर पानी भरा, जाम लगा... वीडियो-तस्वीरों में देखें बारिश के बाद दिल्ली का हाल
Delhi Waterlogging Updates: फिलहाल तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की भी खबरें हैं जिसकी वजह से यातायात में भी दिक्कत हो रही है। पैदल आने-जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज भी जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश की स्थिति अगले 3-4 दिनों तक बनी रहेगी। आज जहां दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार है तो वहीं 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है जिसकी वजह से यातायात में दिक्कत हो रही है।
नोएडा में पृथला गोल चक्कर पर लगा लंबा जाम
सुबह से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में यातायात में दिक्कत पेश आ रही है। तस्वीर में दिख रहा नजारा नोएडा में पृथला गोल चक्कर का है जहां भारी जाम लगा हुआ है।
गाजियाबाद के कई इलाकों में भर गया पानी
सिर्फ दिल्ली और नोएडा ही नहीं, तेज बारिश के बाद गाजियाबाद के भी कई इलाकों में पानी भर गया है।
#WATCH: Rain lashes parts of Delhi; early morning visuals from Minto Bridge. https://t.co/GyLZADGhxY
— ANI (@ANI) 1630461126000
#WATCH: Rain witnessed in several parts of the National Capital. Visuals from ITO. https://t.co/uwVcpbX89K
— ANI (@ANI) 1630459036000
बारिश के बाद मुनिरका में ओवर ब्रिज के बगल भरा पानीतेज बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। तस्वीर मुनिरका इलाके की है जहां बारिश के कारण ओवर ब्रिज के बगल सड़क पानी से लबालब भर गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3BumSOl
Comments
Post a Comment