सपा में शामिल हुए मुख्तार अंसारी के भाई, बीजेपी ने साधा निशाना, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है?'

लखनऊ माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के भाई के सपा में शामिल होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेगा की तर्ज पर चल रहे हैं अखिलेश। माफिया मुख्तार के परिवार को सपा में शामिल कर आखिर कौन से समाजवाद की बात कर रहे हैं, जनता सब देख रही है। गुंडों से गलबहियां एक बार फिर भारी पड़ने वाली हैं। पिछले दिनों अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी ने अपने समर्थकों समेत सपा जॉइन की है। बीजेपी ने कई माफियाओं के सपा से संबंध होने वाला वीडियो डालकर सवाल पूछा है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है। पार्टी ने 2 मिनट 18 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए कहा कि 'मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, रामवृक्ष यादव, सिबगतुल्लाह अंसारी महज कुछ नाम है जिन्हें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समर्थन देकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश को अंधेर युग में ढकेल दिया था।' बीजेपी का आरोप है कि सपा राज में मुख्तार अंसारी को इतनी छूट मिली थी कि जिस जेल में वह बंद था, वहां मछली खाने के लिए तलाब खुदवा दिया गया था। बीजेपी का दावा है कि सपा राज में माफिया मुख्तार पर पुलिस कार्रवाई करन वाले अधिकारी को प्रताड़ित किया गया था। बीजेपी ने पूछा है कि जवाहर बाग कांड के रामवृक्ष यादव ने बड़ी मात्रा में हथियार इकट्ठा कर हंगामा किया था। किसके कारण होनहार और निर्दोष पुलिस वालों की जान चली गयी?' इन आरोपों का जवाब में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, 'बीजेपी और अपराधियों का गठजोड़ जगजाहिर है। यूपी में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। यहां रोज अपराध हो रहे हैं। बीजेपी के लोग इनसे मिले हुए हैं। बीजेपी क्राइम और क्रिमिनल के साथ है। अखिलेश यादव ने कभी किसी को बढ़ावा नहीं दिया है।' बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सपा बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ने मफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को भले शामिल कर लिया हो, लेकिन बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी को पार्टी की सदस्यता दिलाने से अभी परहेज कर रही है। पूर्वांचल की करीब 10 सीटों पर अंसारी बंधुओं का प्रभाव बताया जाता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3BuP7fA

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी