कहीं बारिश, कहीं बाढ़... यूपी में आसमानी आफत से लोगों की बढ़ी परेशानी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पश्चिम यूपी के हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कई जिलों में वर्षाजनित पानी के जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी इकट्ठा होने के कारण लोग जलजमाव के बीच ही आवागमन को मजबूर हो रहे हैं। यूपी के मथुरा में मूसलाधार बारिश के कारण एक मकान के गिरने की खबर है। वहीं कई इलाकों में जलजमाव की स्थितियां बनी हुई हैं। गोरखपुर में खतरे के ऊपर बह रही नदियों ने कहर बरपा कर दिया है। राप्ती-रोहिन, सरयू और गोर्रा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कुआनों और आमी नदी का पानी भी जम कर तबाही मचा रहा है। हाइवे पार कर बह रहा नदी का पानी गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगल कौड़िया के समीप एसबीएम स्कूल के सामने राहिन का पानी चढ़ गया है। पानी और बढ़ा तो राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर बहने लगेगा। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर कसिहार के आगे आमी और राप्ती का पानी सड़क पार करने को बेताब है। मखनहां बांध पर दबाव से कई जगह रिसाव राप्ती नदी का पानी पीपीगंज क्षेत्र स्थित मखनहा बांध पर दबाव से कई जगहों पर रिसाव शुरू हो गया है। करमैनीघाट-पनघटिया बांध पर सहतौला, तालबंजरहा, रामकोला, नकेली, सोनौरा, गायघाट गांव के समीप रिसाव हो रहा है। खोराबार विकास खंड लहसड़ी बांध पर राप्ती नदी के दबाव से रिसाव हो रहा है। सरयू नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है बड़हलगंज इलाके में डुमरी-गोपलामार तटबंध पर रिसाव रहा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gMHycA

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी