दिल्ली-NCR में आज भी जोरदार बारिश, जलजमाव की वजह से यातायात में दिक्कत
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की भी खबरें हैं जिसकी वजह से यातायात में भी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। बारिश के बाद कुछ ऐसा दिख रहा मिंट्रो ब्रिज का नजारा दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी जोरदार बारिश तेज बारिश के बाद दिल्ली के मुनरिका में जलभराव अगले 3-4 दिनों तक ऐसा रहने वाला है मौसम मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश की स्थिति अगले 3-4 दिनों तक बनी रहेगी। आज जहां दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार है तो वहीं 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा 4 सितंबर को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी हो सकती है। सितंबर शुरु होने से पहले ही हो गई उसके कोटे की 67 पर्सेंट बारिश! भले ही अगस्त के अंतिम दिन मूसलाधार बारिश राजधानी के कुछ हिस्सों में हुई, लेकिन इस बारिश ने अगस्त की बारिश की भरपाई करने की बजाय सितंबर की बारिश के रेकॉर्ड को सुधारने का काम किया है। जी हां, मौसम विभाग सुबह 8:30 बजे के बाद होने वाली बारिश को अगले दिन के रेकॉर्ड में शामिल करता है। इस लिहाज ये 31 अगस्त की हुई बारिश आईएमडी के रेकॉर्ड में 1 सितंबर को दर्ज होगी। ऐसे में सितंबर शुरू होने से पहले ही इस महीने की सामान्य बारिश का करीब 67 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gRs1rL
Comments
Post a Comment