वकील खोलेंगे योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की 'पोल'.. UP चुनाव को लेकर सपा का खास प्लान
हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ऐक्टिव हो गई है। अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सपा लगातार नए-नए प्लान बना रही है। हाल ही में सपा की ओर से आगामी 1 सितंबर से प्रदेश भर में जनादेश यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था लेकिन उससे पहले मंगलवार से सपा राज्य के भीतर की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा के सहारे यूपी की समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा की ओर से अभियान चलाया जाएगा। इसमें आम लोगों को बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते फैली अराजकता और उससे बढ़ने वाले संकट को लेकर जागरूक किया जाएगा। अधिवक्ता सभा की ओर से शुरू होगी 'संविधान बचाओ संकल्प यात्रा' मंगलवार से प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता विंग यानी अधिवक्ता सभा की ओर से संविधान बचाओ संकल्प यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में प्रदेश के अधिवक्ता आम लोगों के बीच जाकर यूपी की लचर कानून व्यवस्था को लेकर जागरूक करेंगे। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में इस यात्रा के सहारे सपा यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था और उससे उपजे संवैधानिक संकट से जागरूक कराएगी। इस यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों को समाजवादी पार्टी यूपी के अलग अलग जिलों में आयोजित करेगी। यात्रा के दौरान 5 दिनों के भीतर यूपी के कई जिले होंगे कवर संकल्प यात्रा से जुड़े आयोजन 8 चरणों में यूपी के अलग-अलग जिलों में आयोजित किए जाएंगे। अधिवक्ता सभा की ओर से निकाली जाने वाली यह यात्रा 31 अगस्त को लखनऊ से शुरू होकर 4 सितम्बर को मेरठ पहुंचकर सम्पन्न होगी। सपा कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, संविधान बचाओ संकल्प यात्रा की शुरुआत 31 अगस्त यानी आज लखनऊ से शुरू की जाएगी। इसके बाद 01 सितम्बर को मुरादाबाद से होते हुए बिजनौर, अमरोहा पहुंचेगी। 02 सितम्बर को सम्भल और सहारनपुर, 03 सितम्बर सहारनपुर से शामली, कैराना और मुजफ्फरनगर, 04 सितम्बर मुजफ्फरनगर से बागपत और मेरठ में यात्रा सम्पन्न होगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UZEjGP
Comments
Post a Comment