3 साल में सबसे साफ रहा सितंबर, दिल्ली को 27 दिन मिली साफ हवा

नई दिल्ली: प्रदूषण के लिहाज से सितंबर पिछले तीन साल से साफ रहा है, लेकिन अक्टूबर नई चुनौतियां लेकर आने वाला है। इस बार सितंबर में 27 दिन संतोषजनक स्थिति के रहे। एयर क्वॉलिटी सिस्टम आने के बाद यह अब तक का सबसे साफ सितंबर साबित हुआ है। इसकी वजह रेकॉर्ड तोड़ बारिश को माना जा रहा है, जिसकी वजह से प्रदूषकों को हवा में बने रहने की जरा भी जगह नहीं मिली। आकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल सितंबर में महज 3 दिन सामान्य स्थिति का प्रदूषण रहा है। अन्य 27 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर संतोषकजनक स्थिति में रहा। यही वजह है कि इस साल सितंबर का औसत महज 78.5 रहा है। इससे पहले सितंबर 2019 में एक्यूआई 98 रहा था। अन्य मौकों पर औसत एक्यूआई 100 से अधिक ही रहा है। इसके बावजूद अक्टूबर नई चुनौतियों के साथ खड़ा है। एक्सपर्ट के अनुसार, अब मॉनसून अपने अंतिम चरण में है। दिल्ली और आसपास बारिश होने की संभावना कम है। अगले 10 से 12 दिनों में मौसम में बदलाव होंगे। तापमान कम होंगे। पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। अक्टूबर 15 के बाद पराली के मामलों में इस बार काफी तेजी आने की संभावना भी जताई जा रही है। गिरते तामपान, बारिश में कमी की वजह से धूल कण बढ़ेंगे। बाजारों में भीड़ बढ़ेगी। दहशहरे, दुर्गापूजा पर रोक के बावजूद आतिशबाजी हुई तो प्रदूषण अक्टूबर के अंत तक की गंभीर हो सकता है। ठंड भी कुछ पहले ही शुरू होने के आसार हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3D0b7jf
Comments
Post a Comment