अब टिल्लू ताजपुरिया उगलेगा गैंगस्टर गोगी मर्डर की पूरी साजिश को किस तरह अंजाम दिया गया था

नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट में जज की मौजूदगी में हुए शूटआउट के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को क्राइम ब्रांच ने तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस की एक टीम टिल्लू को गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच मंडोली जेल से रोहिणी स्थित अपने ऑफिस ले आई। पुलिस शुक्रवार को कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी के मर्डर की जांच कर रही है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शार्पशूटर राहुल उर्फ नितिन और जगदीप उर्फ जग्गा को पुलिस ने उसी समय जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहिणी कोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद हत्यारों की मदद करने वाले उमंग और विनय को पकड़ा गया था। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि हत्याकांड को मकोका के तहत मंडोली जेल में बंद के इशारे पर अंजाम दिया गया है। लिहाजा क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से गुरुवार को टिल्लू की पांच दिन की प्रॉडक्शन रिमांड मांगी थी, जिसे तीन दिन की रिमांड मिली। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उमंग और विनय को रोहिणी कोर्ट ले जाया गया। वहां हत्याकांड का सीन री-क्रिएट किया गया। दोनों आरोपियों की मौजूदगी में अदालत के मेन गेट से लेकर कोर्ट रूम के पूरे सीन का खाका खींचा गया। हत्याकांड वाले दिन एक तीसरे आरोपी मोनू नेपाली की मौजूदगी भी पाई गई है, जो अभी तक फरार है। उमंग और विनय ने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि इस हत्याकांड के लिए पैसा और हथियार टिल्लू ने मुहैया कराया था। कोर्ट रूम में पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मारे गए राहुल त्यागी उर्फ नितिन जाटव की जेब से एक फोन भी मिला था, लेकिन उसमें सिम नहीं था। पुलिस जांच में पता चला है कि टिल्लू मंडोली जेल से सीधा राहुल त्यागी उर्फ नितिन जाटव के संपर्क में था। इसी तरह पुलिस उमंग और विनय की कॉल डिटेल को भी खंगाला है। पुलिस अब अगले तीन दिन तक टिल्लू से उगलवाएगी कि गोगी मर्डर की पूरी साजिश को किस तरह अंजाम दिया गया था? उमंग है राहुल का राजदार क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उमंग की रिमांड भी दिन दिन लिए फिर से हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि राहुल त्यागी उर्फ नितिन जाटव ने ही उमंग हत्याकांड के बारे में सारी साजिश के बारे में बताया था। विनय को इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए अब उमंग और टिल्लू को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। टिल्लू से पूछा जाएगा कि वह जेल से किस तरह से राहुल त्यागी के संपर्क में था? हत्याकांड में तिहाड़ के कौन-कौन गैंगस्टर शामिल थे? ...और गैंगस्टर्स भी रेडार पर आशंका है कि मंडोली जेल में बंद बागपत के गैंगस्टर सुनील राठी के जरिए ही राहुल उर्फ नितिन ने टिल्लू गैंग में एंट्री की थी। इसलिए टिल्लू से इस साजिश में शामिल नीरज बवानिया क्राइम सिंडिकेट के बाकी गैंगस्टरों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ करेगी। इसके बाद तिहाड़ जेल में बंद कई गैंगस्टरों की रिमांड भी मांगी जा सकती है। पुलिस हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारों और पैसे की व्यवस्था करने वालों की भी पहचान करनी है, जिसका खुलासा टिल्लू से पूछताछ के बाद ही होगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3ilKHka
Comments
Post a Comment