पूरे अक्टूबर में मिले कोरोना के 1049 नए मरीज, 4 की मौत
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली कोरोना महामारी के लिहाज से सितंबर की तरह अक्टूबर भी दिल्ली वालों के लिए सुकून और राहत भरा रहा। अक्टूबर के 31 दिनों में दिल्ली में सिर्फ 1049 नए मामले की पुष्टि हुई और इस पूरे महीने में केवल 4 की मौत कोविड की वजह से हुई। जबकि पिछले महीने सितंबर में 1,104 नए मरीज की पुष्टि हुई थी और 5 मरीजों की जान चली गई थी। यानी अक्टूबर में कोरोना सितंबर की तुलना में ज्यादा नियंत्रण और राहत भरा रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड के मामले आने के बाद पूरे महीने में सिर्फ 4 की मौत हुई हो, केवल 2020 में मार्च में जब कोविड की शुरुआत हुई थी, उसी महीने 2 की मौत हुई थी, इसके बाद कभी ऐसा अवसर नहीं आया जब पूरे महीने में केवल 4 की मौत हुई हो। पिछले साल 2020 के मार्च में 2 मौत हुई थी, लेकिन अप्रैल में 57 की मौत हो गई थी। 2020 के नवंबर में 2,612 की मौत हुई थी। पिछले साल इसके बाद मौत के आंकड़ों में कमी आई थी और मार्च में 117 पर आ गया था। लेकिन, अप्रैल में दूसरी पीक ऐसी आई कि 5,120 मरीजों की मौत हो गई। मई में तो 8,090 मरीजों की जान कोविड की वजह से गई, जो एक महीने में सबसे अधिक मौत है। यहां से मौत की संख्या में कमी आनी शुरू हुई। जून में 740 रहा तो जुलाई में कम होकर 76 पर आ गया। अगस्त में 29 की मौत हुई। सितंबर में 5 और अब अक्टूबर में सिर्फ 4 मौत हुई है। दूसरी वेव के बाद पहली बार 18 जुलाई कोविड की वजह से एक भी मौत नहीं हुई थी। इसके बाद 24 और 29 जुलाई को भी जीरो डेथ दर्ज हुआ। जुलाई में तीन दिन कोई मौत नहीं हुई। अगस्त में 17 दिन ऐसा हुआ जब किसी की मौत कोविड से नहीं हुई। अब सितंबर में 26 दिन किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई। अक्टूबर में 31 दिन के 27 दिन किसी की मौत नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर सितंबर में जहां पूरे महीने में 104 नए मामले आए थे तो अक्टूबर में इससे भी कम केवल 1,049 नए मामले दर्ज हुए। हालांकि, अप्रैल में जहां रोजाना तीन से चार हजार नए मामले आ रहे थे। एक समय ऐसा आया था कि अप्रैल में 20 तारीख को 28,395 नए मरीज आए तो एक दिन का अब तक का सबसे अधिक है। इसी तरह 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 पर्सेंट दर्ज हुई थी, जो सबसे अधिक है। उस समय से तुलना करें तो दिल्ली में अभी नए मरीज औसतन 33 रहा और संक्रमण दर भी 0.04 पर्सेंट के आसपास दर्ज हुई थी। रविवार को 45 नए मरीज रविवार को दिल्ली में कोरोना के 45 नए मरीज की पुष्टि हुई। काफी दिनों बाद इतनी संख्या में नए मरीज की पुष्टि हुई है। 56,751 सैंपल की जांच की गई और इसमें से 0.08 पर्सेंट मरीज में संक्रमण पाया गया। इस दौरान 46 मरीज रिकवर हुए और रविवार को भी किसी की मौत नहीं हुई। जहां तक एक्टिव मरीजों की बात करें तो सितंबर के अंत तक दिल्ली में 373 एक्टिव मरीज थे तो अक्टूबर के अंत तक 348 बचे हैं। पूरे महीने इसी के आसपास एक्टिव मरीज रहे हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,43,98,70 तक पहुंच चुकी है। कुल संक्रमण दर 5 पर्सेंट से नीचे 4.89 पर्सेंट है। 14,14,431 मरीज रिकवर हो चुके हैं और अब तक 27,091 मरीजों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब मौत की दर 1.74 पर्सेंट है। कुल 2,94,27,753 सैंपल की जांच की जा चुकी है। दिल्ली में प्रति दस लाख पर 15,48,829 जांच हुई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3jU7i8c
Comments
Post a Comment