अखिलेश बोले- तीनों कृषि कानून वापस ले ले BJP सरकार, यही होगी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि
लखनऊ समाजवादी पार्टी () अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के () ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दो ही काम है, एक समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना। 'तीनों कृषि कानून वापस ले BJP यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी' हरदोई में रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे सपा प्रमुख यादव ने माधौगंज के एक स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी लौह पुरुष सरदार पटेल को आज याद तो कर रही है, अगर वास्तव में उनके बताए रास्ते पर चलना है तो जो तीन कृषि कानून पास किए हैं, उनको आज ही वापस ले लें तो पटेल को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।' देश को एक रखने में सरदार पटेल अहम योगदान- अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज पूरा देश सरदार पटेल को याद कर रहा है, उनकी जयंती मना रहा है। वल्लभभाई पटेल का देश को एक रखने में और खुशहाल रखने में बड़ा योगदान है और उन्होंने स्वयं किसानों की लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्हें सरदार और लौह पुरुष भी कहा जाता है।' 'किसानों की आय कम हुई है, महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी' अखिलेश ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन आज सबसे ज्यादा किसान दुखी हैं। आज किसानों की आय कम हुई है, महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी है, जिस तरह से सरकार चल रही है, सभी वर्ग अपमानित हो रहे हैं।' SP के कामों का शिलान्यास-लोकार्पण कर रही है BJP-अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा, ‘कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है, फैजाबाद में एक बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। अगर पुलिस ही ऐसी घटनाओं में शामिल हो जाएगी तो न्याय कौन देगा।’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के जितने भी काम हैं भारतीय जनता पार्टी उन्हीं का शिलान्यास-लोकार्पण कर रही है।' 'जाले साफ करा दें और वहां जो धुंए के धब्बे हैं वह भी साफ करा दें' अखिलेश यादव ने कहा, ‘बाबा (योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री एक कमाल के मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है।' यादव ने कहा, ‘सभी वर्गों ने मन बना लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे जिससे उत्तर प्रदेश तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।' उन्होंने मुख्यमंत्री पर व्यंग करते हुए कहा कि ‘जब जनता ने मन बना लिया है तो ऐसे में जो मुख्यमंत्री आवास है उसको मुख्यमंत्री पूरी तरीके से साफ करा दें, जाले साफ करा दें और वहां जो धुंए के धब्बे हैं वह भी साफ करा दें।'
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3w5472C
Comments
Post a Comment