दिल्ली के स्कूलों में लगा बच्चों का 'मेला', सभी क्लासेज के लिए आज से खुल गए स्कूल
दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से पिछले 19 महीने तक बंद रहे स्कूल अब सभी क्लासेज के लिए खुल गए हैं। 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार के कुछ स्कूल शुरू हो गए। कुछ प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद खुलेंगे। देखें सुबह-सुबह स्कूलों के बाहर का नजारा
दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे मगर सभी सरकारी स्कूल आज से खुल रहे हैं। जो स्कूल खुल रहे हैं, उन्हें पैरंट्स ने कंसेंट फॉर्म साइन कर भेजें हैं। स्कूलों का कहना है कि ज्यादातर पैरंट्स दिवाली के बाद के लिए बच्चों को भेजने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे फेस्टिव सीजन के बाद का कोविड की स्थिति भी देखना चाहते हैं। इसके अलावा, कई स्कूलों में 2 नवंबर और कई स्कूलों में 3 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां भी पड़ रही हैं।
50% कैपिसिटी पर स्कूल खुले हैं स्कूल
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते स्कूलों को सभी क्लासेज के लिए खोलने का फैसला लिया था। अभी क्लास 9 से लेकर 12 के स्टूडेंट्स के लिए ही 50% कैपिसिटी पर स्कूल खुले हैं। हालांकि, डीडीएमए के फैसले के बाद अब नर्सरी से क्लास 8 के स्कूल भी खुल जाएंगे। स्कूलों में बच्चे पैरंट्स की लिखित सहमति पर ही बुलाए जा सकेंगे और कोविड प्रोटोकॉल के साथ 50% कैपिसिटी पर ही स्कूल खोले जाएंगे। जो बच्चे नहीं आना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
सभी स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ पूरी तरह तैयार
दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल्स प्रिंसिपल्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी पी डी शर्मा कहते हैं, हम पहले ही दिन से अपने स्टूडेंट्स का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरी तैयारी कर ली गई है। हम सभी पैरंट्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि स्कूलों में बच्चे घरों की ही तरह सुरक्षित रहेंगे। क्लास 9 से 12 के बच्चे पहले से ही स्कूल आ रहे हैं और अभी तक किसी भी स्कूल से कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आयी है। उन्होंने कहा, पिछले 18 महीने से टीचर्स बच्चों का इंतजार कर रहे हैं और वे उनकी पढ़ाई के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखेंगे।
स्कूल में लंच और बुक्स शेयर के लिए ये हैं नियम
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खुलने के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं इसकी बड़ी बातें-
1. दिशानिर्देश के मुताबिक स्कूलों में भोजन और किताबें साझा नहीं किए जा सकेंगे।
2. चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
3. दो पाली में चलने वाले स्कूलों में पहली पाली के खत्म होने और दूसरी पाली आरंभ होने के बीच कम से कम एक घंटे का अंतर होना चाहिए।
4. इसी तरह अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बैच और पालियों में अंतराल को कायम रखना होगा।
5. एंट्री और एग्जिट के पॉइंट्स अलग और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
6. आगंतुकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।
कुछ प्राइवेट स्कूल दिवाली के बाद खुलेंगे
दूसरी ओर ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि वे दिवाली के बाद ही स्कूल खोलेंगे क्योंकि उन्हें पैरंट्स की सहमति लेने और बाकी तैयारियों के लिए भी वक्त चाहिए और साथ ही बीच में दिवाली की छुट्टियां हैं। इसके अलावा, पैरंट्स भी बच्चों को दिवाली के बाद ही स्कूल भेजना चाहते हैं ताकि कोविड की स्थिति को भी देखा जा सके। साथ ही, स्कूल बसें और वैन को चलाने के लिए अभी कुछ साफ नहीं हुआ है, इसलिए स्कूल के साथ साथ पैरंट्स अभी इंतजार करेंगे। ट्रांसपोर्ट शुरू करने के लिए स्कूल सरकार की गाइडलाइंस और पैरंट्स के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं।
ये प्राइवेट स्कूल आज से खुले
डीएवी शालीमार बाग, होली चाइल्ड मॉडल स्कूल नजफगढ़, तितिक्षा पब्लिक स्कूल रोहिणी समेत कई स्कूल आज से खुल गए हैं। हालांकि, डीपीएस, बाल भारती स्कूल, माउंट आबू पब्लिक स्कूल, इंडियन स्कूल, विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल - मयूर विहार समेत कई स्कूल दिवाली के बाद खुलेंगे। इन स्कूलों का कहना है कि पैरंट्स को कंसेंट फॉर्म भेज दिए गए हैं, स्कूल के रिस्पॉन्स के बाद ही शेड्यूल तय किया जाएगा।
बच्चों से मिलने स्कूल पहुंचे मनीष सिसोदिया
स्कूल खुलने के मौके पर आज सुबह दिल्ली के एजुकेशन मंत्री मनीष सिसोदिया सुबह ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में राजकीय सर्वेदय बाल/कन्या विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कह, वह खुश हैं कि आज से 8वीं तक की क्लासेज के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। उन्होंने कहा, हम सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3o3lwoP
Comments
Post a Comment