'कैसे मने दिवाली! MCD ने 3 महीने से ना दी तनख्वाह, ना पेंशन'

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी से तीनों एलओपी ने कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी त्योहारों के सीजन में भी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रही है, इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद 1 नवंबर को सुबह 11 बजे सिविक सेंटर के बाहर एमसीडी का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी की मांग है कि कर्मचारियों को तुरंत तनख्वाह और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन तुरंत जारी की जाए। नॉर्थ एमसीडी में आम आदमी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा कि दो दिनों बाद दिवाली है, गोवर्धन पूजा है, भाई दूज है और उसके बाद छठ है। इस दौरान सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को उपहार, मिठाइयां देती हैं, बोनस देती हैं लेकिन एमसीडी कर्मचारियों को उनके हक का पैसा तक नहीं दे रही है। सफाई कर्मचारी, डीबीसी कर्मचारी, टीचर, नर्स या डॉक्टर, किसी को दो महीने से तो किसी को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिन लोगों ने सारी जिंदगी एमसीडी में रहकर काम किया, उन्हें तीन महीने से पेंशन नहीं मिली है। हमारी मांग है कि एमसीडी जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों की तनख्वाह और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन जारी करें वरना तुरंत इस्तीफा दें। साउथ एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा, तीनों निगमों में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पैसों के मामले में सबसे अधिक सक्षम है। इसके बावजूद वो कर्मचारियों को एक-एक महीने सैलरी नहीं देते। कोरोना काल में वैसे ही लोगों के पास पैसा नहीं बचा है, ऊपर से त्योहारों के दौरान जब पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है, तब एमसीडी तनख्वाह नहीं दे रही है। आम आदमी पार्टी एमसीडी कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बीजेपी का घेराव करेगी। ईस्ट एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार से दिवाली से पहले हम सभी अपने-अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी प्रकार से एमसीडी के कर्मचारी पिछले दस दिनों से दिल्ली की सफाई में लगे हुए हैं। लेकिन कितना अमानवीय है कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें तनख्वाह नहीं मिलेगी। एमसीडी कर्मचारियों को पिछले दो सालों से बोनस भी नहीं मिला है। आप नेताओं ने कहा कि बीजेपी 1 नवंबर सुबह 10 बजे तक सबकी तनख्वाह, उनकी पेंशन और बोनस जारी करें, वरना सुबह 11 बजे सिविक सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद विरोध पर्दशन करेंगे। दिल्ली सरकार के पास निगमों को 13 हजार करोड़ रु. फंड बकायाः बीजेपी दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि तीनों नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष को बकाया वेतन मामले में निगम के कर्मचारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करते देख दुख होता है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि निगम के कर्मचारी यह बात भलीभांति जानते हैं कि दिल्ली सरकार के द्वारा तीसरे, चौथे और पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशों अनुसार बनने वाले फंड नगर निगमों को अभी तक नहीं दिए हैं। इसके कारण कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन नहीं मिल पा रहा। दिल्ली सरकार के पास निगमों का लगभग 13 हजर करोड़ रुपए से अधिक का फंड लंबित है। कपूर के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष नगर निगमों की व्यवस्था का अहम हिस्सा होते हैं। अगर वे सच जानते हुए भी राजनीतिक द्वेष के चलते भ्रम फैला रहे हैं, तो इसके लिए निगम के कर्मचारी उन्हें माफ नहीं करेंगे। बेहतर होगा कि सिर्फ जबानी बयानबाजी करने की जगह तीनों नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर नगर निगमों के बकाया फंड जारी कराएं, ताकि निगमकर्मियों को समय पर वेतन मिल सके।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZHipKE

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी