दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस 15 दिसंबर से, पहली लिस्ट 4 फरवरी को

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली प्राइवेट स्कूलों में के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। अकैडमिक सेशन 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन प्रोसेस के लिए मंगलवार को शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कीं। स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे, वहीं 7 जनवरी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी। 4 फरवरी को सभी स्कूल पहले एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे। इस सेशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल क्लासेज- नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों में फॉर्म 15 दिसंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे और 7 जनवरी तक मिलेंगे। पिछले सेशन महामारी की वजह से यह प्रोसेस लेट हुआ था, 18 फरवरी से फॉर्म भरना शुरू हुए थे। नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास वन के लिए 5 से 6 साल (31 मार्च तक) होनी चाहिए। शेड्यूल के हिसाब से 14 दिसंबर तक सभी स्कूलों को एडमिशन का क्राइटेरिया और पॉइंट सिस्टम वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। फॉर्म 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। 21 जनवरी को सभी स्कूल सभी बच्चों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और 28 जनवरी को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के तहत सभी के मार्क्स की लिस्ट जारी की जाएगी। पहली लिस्ट 4 फरवरी को आएगी। इस लिस्ट पर सवाल या उलझन हो तो पैरेंट्स 5 से 12 फरवरी को स्कूल से बातचीत कर सकते हैं। सीटें खाली रहने पर दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी होगी। इस लिस्ट के आधार पर 22 से 28 फरवरी एडमिशन से जुड़ी अपनी उलझनों पर पैरंट्स स्कूलों से बात कर सकेंगे। 31 मार्च को एडमिशन का आखिरी दिन होगा। 1 अप्रैल से क्लासेज शुरू हो जाएंगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3IbSHiU

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी