दिल्ली में 2 दिसंबर से हो सकती है बारिश, ठंड बढ़ेगी और प्रदूषण से भी मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली: बारिश ठंड बढ़ाएगी। बारिश की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद 5 और 6 दिसंबर को राजधानी में मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। प्रदूषण से भी लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के शुष्क जाने के बाद दिसंबर में बारिश की शुरुआत हो रही है। स्काइमेट के अनुसार, इससे पहले 24 अक्टूबर के आसपास एक सशक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों पर आया था। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में हिमपात हुआ था। अब 40 दिन बाद यहां फिर से एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है। इसकी वजह से पहाड़ों पर हिमपात के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी खासी बारिश होगी। स्काइमेट के महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में भी इसकी वजह से ठीक-ठाक बारिश की संभावना है। इसकी वजह से प्रदूषण से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। न्यूनतम तापमान भी 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। स्काइमेट के अनुसार, पूरे नवंबर में 12 हल्के वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुए लेकिन उनका प्रभाव न तो पहाड़ों पर रहा और न ही मैदानी इलाकों में। सर्दियों के मौसम का पहला बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 5 दिसंबर के आसपास जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा। 5 और 6 दिसंबर के दौरान पहाड़ों के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पंजाब और हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा। इसकी वजह से दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके बाद एक और दो दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बादलों के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में कुछ इजाफा होगा और यह 11 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3D8u2rM
Comments
Post a Comment