BJP के पोस्टर पर हुआ बवाल, तमिल साहित्यकार को बता दिया 'झुग्गीवाला'

विस, नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से चल रही दिल्ली बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा सोमवार को एक विवाद के साथ समाप्त हुई। यह विवाद झुग्गी सम्मान यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए होर्डिंग्स, पोस्टर-बैनरों और डिजिटल प्रचार मीटरियल की वजह से खड़ा हुआ। इन सभी पर बीजेपी ने झुग्गीवासियों के रूप में कुछ लोगों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन सोमवार को पता चला कि पोस्टर पर जिस एक शख्स की तस्वीर एक किसी झुग्गीवासी या गरीब आदमी के रूप में दिखाई गई है, वो असल में कोई आम आदमी नहीं, बल्कि प्रख्यात तमिल साहित्यकार पेरूमल मुरुगन हैं। आपको बता दें कि मुरुगन अभी तक 6 उपन्यास और शॉर्ट स्टोरीज व कविताओं की 4 किताबें लिख चुके हैं और अपने लेखन की वजह से काफी चर्चा में भी रहते हैं। पेरूमल मुरुगन की जिस तस्वीर का इस्तेमाल झुग्गी सम्मान यात्रा के पोस्टर पर किया गया, वह तस्वीर इंटरनेट से ली गई लगती है, क्योंकि ठीक वही तस्वीर लंदन के पब्लिकेशन पुष्किन प्रेस की वेबसाइट पर पेरूमल और लेखन के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर छपी हुई है। इस तस्वीर में पेरूमल नीले रंग की चेक्स की शर्ट पहने और कंधे पर सफेद रंग का झोला टांगे नजर आ रहे हैं। उसी तस्वीर को बीजेपी की झुग्गी यात्रा की प्रचार सामग्री पर झुग्गीवासियों के सम्मान के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया। सोमवार को जब इस बात का खुलासा हुआ, तो कई तमिल लेखकों और पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इस मुद्दे पर जब बीजेपी की प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रदेश के कुछ प्रवक्ताओं और नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने चुप्पी साध ली और इस बारे में कुछ भी बोलने से वे बचते नजर आए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3d4AIwx

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी