दिसंबर के दूसरे हफ्ते से यूपी के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटेगी योगी सरकार

लखनऊयोगी सरकार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरू करेगी। जिन युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाना है, उनका डेटा सरकार पोर्टल पर अपलोड कर रही है। अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। बचे छात्रों की डेटा फीडिंग प्रक्रिया लगातार चल रही है। स्मार्टफोन और टैबलेट फीडिंग के लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दी जाएगी। इन्हें मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन यह स्मार्टफोन और टैबलेट उन छात्रों को दिया जाएगा, जो ग्रैजुएशन की पढ़ाई या कोई तकनीक से जुड़ी कोई पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा कौशल विकास मिशन से जुड़े युवाओं को भी टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा। पहले लॉट में ढाई लाख टैबलेट और पांच लाख स्मार्टफोनटेंडर में चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी। हालांकि स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम पांच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी। छात्रों को नहीं कराना होगा पंजीकरणफ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए छात्रों को पोर्टल पर खुद कोई पंजीकरण नहीं करवाना होगा। छात्रों का डेटा कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही छात्रों के डेटा फीडिंग हो रही है। 4700 करोड़ रुपये की लागत से होगी खरीद सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है। 4,700 करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है। टैबलेट के लिए विशटल(आइरिस), सैमसंग (विजन) और एसर(सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किया है। तकनीकी जांच के बाद योग्य फर्मों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। दिसंबर के पहले हफ्ते तक वर्क आर्डर जारी होगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3xJMRk3

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी