आज से राशन में तेल-नमक और चना भी फ्री, चुनावी माहौल में योगी सरकार का तोहफा

लखनऊ कोरोना काल में गरीबों के बीच बांटे जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा प्रदेश के गरीबों के लिए होली तक मिलने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों () के लिए खुशखबरी है। चुनावी माहौल में योगी सरकार एक दिसंबर से यानी आज से ही राशन कार्ड होल्डर्स () को अनाज के साथ बहुत कुछ फ्री देने जा रही है। इनमें राशन की दुकानों पर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले अनाज और अन्य वस्तुओं में अब खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक,दाल और चना भी जोड़ दिया गया है। पिछले साल से कोरोना जैसी बड़ी महामारी के कारण तमाम लोग परेशान थे। इसको देखते हुए कोविड काल से ही मुफ्त राशन बांट जा रहे हैं, ताकि आर्थिक रूप से परेशान लोगों की मदद हो पाए। कितना मिलेगा खाद्यान्न? प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के विस्तार का लाभ उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभुकों को मिलेगा। पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो उस परिवार को 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें चावल व गेहूं के साथ-साथ एक किलो नमक, तेल व दाल भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गरीब परिवारों पर भार कम होगा। जानिए क्या-क्या मिलेगा? पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल हैं। वहीं अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिल रहा है। जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल दिए जाते हैं। साथ ही अब नमक, तेल और दाल भी मिलेगा। योगी सरकार खर्च करेगी 4801.68 करोड़ रुपये मार्च तक लोगों को फ्री राशन की योजना के तहत सरकार को 1200.42 करोड़ रुपए हर महीने खर्च करने होंगे और मार्च तक सरकार पर लगभग 4801.68 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। योगी आदित्यनाथ ने किया था ऐलान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक दिया जाएगा। इसके तहत अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3d2VYTD

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी