सलमान की फिल्म 'अंतिम' का टिकट खरीदकर नहीं दिया तो सिनेमा हॉल में युवक को चाकू मारा

नई दिल्ली 25 दिन पहले जेल से बाहर आए घोषित बदमाश को हालिया रिलीज हुई की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' देखनी थी। वह पहुंच गया दरियागंज के डिलाइट सिनेमा हॉल। लेकिन, जेब में टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे तो वहां मंडोली से आए एक शख्स को चाकू मार दिया। बदमाश ने युवक को पहले डरा-धमकाकर एक टिकट खरीदकर देने के लिए कहा। युवक ने इनकार किया तो उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित का पर्स लूटा और फरार हो गया। घायल की पहचान अजय के तौर पर हुई। गंभीर हालत में पीड़ित अजय को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित का पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैयद जियाउद्दीन (40) चांदनी महल का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज हैं। डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, मंडोली निवासी अजय डिलाइट सिनेमा हॉल पर फिल्म देखने आए थे। आरोपी नशे का आदी है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि जुगनू को एक बॉलिवुड एक्टर की फिल्म देखने का क्रेज है। वारदात वाले दिन उसके पास फिल्म देखने के लिए रुपये नहीं थे। उसने अजय से एक टिकट खरीदने के लिए कहा। अजय ने मना किया तो आरोपी ने कमर में चाकू घोंप दिया। पीछा करने पर आरोपी उसके पेट में चाकू मारने की धमकी दे रहा था। बाद में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अजय का पर्स, जिसमें पीड़ित के आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैश व अन्य सामान था, बरामद कर लिया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3I9hO5X

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी