'मैं अब भी सदमे में, सबसे दर्दनाक समय...' NIA हिरासत पर छलका सचिन वझे का दर्द

मुंबई मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायत पर महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से गठित चांदीवाल आयोग पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस मामले में आयोग के सामने परीक्षण और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को देशमुख के वकील अनिता कैस्टेलिनो ने सचिन वझे से पूछा कि क्या एनआईए की हिरासत में उन पर किसी तरह का दबाव था या कोई असहज स्थिति थी? इस पर वझे ने कहा, हां,यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक समय था। एनआईए 28 दिनों की हिरासत में मेरा केवल उत्पीड़न और अपमान कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब भी सदमे में हूं। देशमुख और वझे की मुलाकात राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मगंलवार को अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए थे। इस दौरान बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे भी आयोग के सामने क्रॉस-एक्जामिनेशन के लिए पेश हुए थे। फिलहाल देशमुख और वझे अलग अलग मामले में न्यायिक हिरासत में है। सोमवार को इसी आयोग के सामने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह पेश हुए थे, तब भी वझे आए थे। इसी आयोग परिसर में दोनों की लगभग आधे घंटे तक एक कमरे में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, यह तो वह दोनों ही जानते हैं, लेकिन इस मुलाकात पर सवाल उठ गए हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dcOsW1

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी