यूपी में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 5 महीने बाद आए 80 नए केस
लखनऊयूपी में कोरोना () का संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पांच माह बाद प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 80 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 28 जुलाई को वायरस से संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए थे। वहीं, लखनऊ में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को प्रदेश में कुल 40 केस सामने आए थे। प्रदेश में सबसे ज्यादा 28 केस नोएडा से सामने आए हैं, जबकि गाजियाबाद से 12 और लखनऊ से 11 केस सामने आए हैं। लखनऊ में दो मरीजों की रिपोर्ट दोबारा से पॉजिटिव आई है। इस प्रकार लखनऊ में नए केसों की संख्या 9 है। अपर मुख्य सचिव हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1.94 लाख सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 80 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 11 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 19.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। दो टीकों और एक दवा को मंजूरीकेंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ के कोरोनारोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कंपनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को सशर्त इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कोविड के इलाज की टैबलेट ‘मोलनुपिराविर’ के इमरजेंसी में नियंत्रित इस्तेमाल को भी हरी झंडी दिखाई गई है। यह दवा उन मरीजों को दी जा सकेगी, जिन्हें बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो। देश का हाल 24 घंटे में नए केस- 6,358 24 घंटे में हुईं मौतें- 293 ओमिक्रॉन के नए केस- 125 ओमिक्रॉन के कुल केस- 653
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/32swoWu
Comments
Post a Comment