काम पर कैसे जाएं दिल्लीवाले... बस-मेट्रो के लिए करना पड़ रहा है घंटों इंतजार
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं लेकिन इसका सबसे अधिक असर उन लोगों पर पड़ा है, जो अपने कामकाज पर आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी मेट्रो या बसों के सहारे हैं।
कोविड फैलने की आशंका से मेट्रो में पैसेंजर ले जाने की क्षमता 90 फीसदी तक कम कर दी गई, वहीं बसों में भी यात्रियों के आने जाने की संख्या आधी से भी कम कर दी गई है। ज्यादातर ऑफिस खुले हुए हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मेट्रो और बस के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका एनबीटी रिपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह जाकर जायजा लिया। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट:
स्टॉप पर नहीं रुक रही थीं बसें, पीछे भाग रहे थे लोग
स्थान: आईटीओ
समय: शाम 5:30 बजे
बहादुरशाह जफर मार्ग के दोनों तरफ स्थित आईटीओ के बस स्टॉप पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। कुछ महिलाएं तो छोटे बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही थीं, तो वहीं कुछ बुजुर्ग भी बस के इंतजार में खड़े थे। एक के बाद एक कई बसें गुजर तो रही थीं, लेकिन वे स्टॉप पर रुक नहीं रही थीं। जिन सवारियों को बस से उतरना था, उन्हें उतारने के लिए ड्राइवर स्टॉप से काफी आगे जाकर बसें रोक रहे थे, ताकि स्टॉप पर खड़े लोग बसों में न बैठ पाएं। डीटीसी की तो फिर भी इक्का-दुक्का बसें रुक रही थीं, लेकिन क्लस्टर स्कीम की बसें तो सड़क के दूसरे छोर से होकर जा रही थीं, ताकि लोग बस के नजदीक भी न आ सकें। एक बस के ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि बसें पीछे से ही इतनी भरकर आ रही हैं कि उसके बाद उनमें और सवारियां बैठाने की जगह नहीं बच रही है। अंदर तैनात गार्ड भी प्रोटोकॉल के पालन को लेकर पूरे सतर्क हैं और बस में आधी सीटें भरते ही उनमें तब तक सवारियां नहीं बैठने दे रहे हैं, जब तक कि कोई उतर न जाए। हम स्टॉप पर बस रोकते हैं, तो एक साथ कई लोग अंदर आ जाते हैं, इस वजह से बस स्टॉप से थोड़ी दूर रोकनी पड़ रही है।
6 में से सिर्फ 2 गेट ही हैं खुले
स्थान : आईटीओ मेट्रो स्टेशन
समय : शाम 5 बजे
आईटीओ के आसपास स्थित तमाम सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों से कर्मचारियों के निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका था, लेकिन इनमें से कइयों को मेट्रो पकड़ने के लिए लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ रहा था। डीडीएमए के नए आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए डीएमआरसी ने इस बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशन के 6 में से 4 गेट्स बंद कर दिए। ऐसे में यात्री केवल गेट नंबर 5 और 6 से ही एंट्री-एग्जिट कर पा रहे थे। इसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही थी, जिनके दफ्तर आयकर भवन, विकास मीनार, डीसीडब्लू हेडक्वॉर्टर, यूजीसी या प्रेस एरिया की तरफ बने हुए हैं। इन सभी लोगों को लंबी पदयात्रा करके आईटीओ की रेडलाइट के पास बने गेट नंबर 5 और 6 तक जाना पड़ रहा था, ताकि वे मेट्रो पकड़ सकें। मेन गेट के अलावा कई लोग और ज्यादा पैदल चलने से बचने के लिए उनसे थोड़ा पहले लगी लिफ्टों के बाहर खड़े हुए थे, ताकि वहीं से नीचे जा सके। इस चक्कर में लिफ्ट में भी खासी भीड़ हो रही थी। कुछ विकलांग लोग भी पैदल चलकर यहां पहुंच रहे थे। ऐसे ही एक शख्स रवींद्र कुमार का कहना था कि प्रशासन को मेट्रो स्टेशन के गेट बंद करने से पहले सोचना चाहिए कि उन जैसे लोगों का क्या होगा। हालांकि, आम कामकाजी दिनों के मुकाबले शुक्रवार की शाम को मेट्रो स्टेशन पर भीड़ थोड़ी कम नजर आई। लोगों ने बताया कि न्यू ईयर इस बार वीकेंड पर आने की वजह से उनके कई सहकर्मी पहले ही छुट्टी पर चले गए हैं और दफ्तरों में लोग कम हैं। इसी वजह से उतना रश नहीं दिख रहा। एक बार में 8-10 लोग एक साथ लिफ्ट से आ-जा रहे थे। हालांकि स्टेशन के अंदर चेक पॉइंट के पहले लोग जरूर लाइन लगाकर खड़े हो रहे थे।
बसों के लिए लग रही लंबी कतार
स्थान : कल्याणपुरी बस स्टॉप
समय : सुबह 9:20 बजे
कल्याणपुरी बस स्टैंड पर सुबह के वक्त बस के लिए लंबी कतार देखने को मिली। बस से ऑफिस जाने वाले लोग 30 से 45 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम लेकर बस स्टैंड पर पहुंचे थे। इसके बाद भी ज्यादातर लोगों को बसें नहीं मिल पा रही थीं। डीटीसी बसों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों के बैठने के नियमों में बदलाव होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है। इसकी वजह से लोग अपने काम पर पहुंचने में काफी लेट हो जा रहे हैं। सबसे अधिक डिमांड रूट नंबर 309 बस की है। यह बस कल्यापुरी से आनंद पर्वत जाती है। लाल किले के लिए जाने वाली रूट नंबर 118, केंद्रीय टर्मिनल के लिए जाने वाली रूट नंबर 391 और नेहरू प्लेस के लिए रूट नंबर 306 की बस के लिए यात्री काफी परेशान नजर आए। यात्रियों ने बताया कि सैकड़ों लोग बसों के लिए इंतजार में खड़े रहते हैं। कुछ लोगों को ही बस में जगह मिल पाती है।
मेट्रो फीडर बसों में ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे थे यात्री
स्थान : लक्ष्मी नगर बस स्टॉप
समय : सुबह 9:55 बजे
लक्ष्मी नगर बस स्टॉप पर बड़ी संख्या में लोग बसों के इंतजार करते हुए नजर आए। बसें यहां आ रही थीं, लेकिन लोगों के बार-बार हाथ देने के बाद भी रुक नहीं रही थीं। पहले से इन बसों में कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से निर्धारित संख्या में यात्री मौजूद थे। जो बसें रुकती थीं, उनमें यात्री टूट पड़ते थे। नई दिल्ली, पहाड़गंज जाने के इंतजार में खड़ी अनिता ने बताया कि पुरुष यात्री तो किसी तरह धक्का-मुक्की कर के बसों में चढ़ जाते हैं, लेकिन हम महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि आधे घंटे में उनके सामने से 10 से अधिक बसें निकल चुकी हैं, लेकिन किसी भी बस चढ़ नहीं पाईं। मेट्रो फीडर बसों के कोई प्रोटोकॉल नहीं था। उनमें यात्री ठूंस-ठूंस कर बैठाए जा रहे थे। यात्रियों ने बताया कि मेट्रो फीडर बसों में यात्रियों से अधिक किराए की भी वसूली की जा रही है।
आधे घंटे से ज्यादा करना पड़ रहा इंतजार
स्थान : मंगलापुरी बस टर्मिनल
समय : सुबह 9:25 बजे
मंगलापुरी बस टर्मिनल पर मुसाफिरों की लंबी कतार थी। सभी यात्री बस में चढ़ने के लिए अपने नंबर आने का इंतजार करते रहे। सबसे ज्यादा यात्री 761, आरएल 77 और 721 के लिए खड़े हुए दिखाई दिए। यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से लोग बस में चढ़ते है, इससे कोविड ज्यादा फैलने का डर बना हुआ है। सभी को बस में चढ़ना है और ऑफिस टाइम से पहुंचना है। समय से बस ही नहीं मिलेगी, तो ऑफिस कैसे जाएंगे। सुष्मिता ने बताया कि सदर जाना है। एक घंटे से रूट नंबर 781 का इंतजार कर रही हैं। मगर पीछे से ही बस में पूरे यात्री बैठकर आ रहे हैं और टर्मिनल पर बस रुक नहीं रही है। बहुत परेशानी हो रही है।
मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने में लगे 25 मिनट
स्थान : पालम
समय : सुबह 8 बजे
पालम मेट्रो स्टेशन पर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक लंबी लाइनें रहीं। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की लंबी लाइन थी। शुरुआत में महिलाएं यहां अलग लाइन की मांग कर रही थीं, लेकिन जब मेट्रो स्टाफ ने मना किया तो एक ही लाइन में उन्हें भी लगना पड़ा। मेजेंटा लाइन का सबसे अहम स्टेशन पालम है। बीच-बीच में लाइनों की एंट्री एक मिनट तक के लिए बंद भी करनी पड़ रही है। हालांकि, पीक आवर के बाद स्थिति लगभग सामान्य रहती है। यात्रियों के अनुसार, अब मेट्रो में एंट्री के लिए भी घर से आधा घंटे का समय लेकर आना पड़ रहा है। महज एक गेट इस स्टेशन पर खुला है।
2 घंटे तक करना पड़ रहा इंतजार
स्थान : सफदरजंग हॉस्पिटल के बाहर
समय : सुबह 10 बजे
सफदरजंग हॉस्पिटल के बाहर स्थित बस स्टॉप पर खड़े लोग 2 घंटे तक बस का इंतजार कर रहे थे। वहां से डीटीसी की बसें काफी संख्या में गुजर रही थी, लेकिन कोई खाली नहीं थी। कई बसें रुकीं भी नहीं। इस स्थिति के कारण लोगों में काफी गुस्सा था। हॉस्पिटल में अपने पैर का इलाज कराने आई दिव्यांग प्रीति ने बताया कि उत्तम नगर स्थित अपने घर जाने के लिए पिछले 40 मिनट से बस के इंतजार में खड़ी हैं। कुछ बसों में सीटें खाली थीं, लेकिन जब तक वह बस के अगले गेट तक पहुंचतीं बस का दरवाजा बंद हो गया। उत्तम नगर रूट की डीटीसी बस के एक ड्राइवर ने प्रीति की हालत देखी और बस में केवल उन्हें ही चढ़ाया। मनोज कुमार ने बताया कि बसें तो आ रही हैं, लेकिन उनमें सीटें इतनी खाली नहीं है कि वे सवार हो सकें।
लगती है 20-30 मीटर लंबी लाइन
स्थान : नेहरू प्लेस मेट्रो
शाम 4:30 बजे
यात्रियों की संख्या शाम 5:30 से 7 बजे के बीच अधिक होती है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पीक टाइम में यात्रियों की मुश्किल से 20 से 30 मीटर लंबी लाइन ही लग पाती है। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को रोका नहीं जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बारे में जागरूक जरूर किया जा रहा है। इस कारण लंबी लाइन और भीड़ की स्थिति पैदा नहीं हो रही है।
10-15 मिनट के अंतराल पर एंट्री
स्थान : रिठाला मेट्रो स्टेशन
समय : 10:15 बजे
मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए एक लाइन पुरुषों की तो दूसरी महिलाओं की थी। स्टेशन के बाहर ही कई बैरिकेड्स लगे हुए थे, ताकि भीड़ बेकाबू न हो। लाइन को मैनेज करने में कई जवान भी दिखे। हर 10 से 15 मिनट के अंतराल में एक बार मेट्रो स्टेशन के अंदर 30 से 50 यात्रियों को भेजा जा रहा था। बाकी यात्रियों को बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया जा रहा था। सुरक्षा में लगे जवान यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते भी नजर आए। कुछ यात्रियों का कहना था कि लाइन लगाने के बजाए, दिल्ली मेट्रो को कोई और विकल्प चुनना चाहिए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3eD98aL
Comments
Post a Comment