दिल्ली-मुंबई के कुछ इलाकों में तीसरी लहर आ चुकी, एक्सपर्ट्स ने किया दावा

एनबीटी न्यूज डेस्क महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स के एक मेंबर का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ,डॉ राहुल पंडित ने कहा है कि यह निष्कर्ष अब निकाला जा सकता है कि तीसरी लहर दिल्ली और मुंबई के कुछ क्लस्टर्स में शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि हालांकि जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा सामने आना अभी बाकी है मगर ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की लहर फिर से सिर उठा चुकी है। जिस तेजी से कोविड के मामले दोगुना हो रहे हैं, वह तो यही संकेत दे रहा है कि ओमिक्रॉन के कारण ही ऐसा हो रहा है। अभी ऐसा लगता है कि मामलों में उछाल डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के कारण हो रहा है। लोगों से एहतियात बरतने की अपीलउन्होंने यह भी कहा कि अभी दस दिन तक इंतजार करना होगा कि बढ़ते मामलों के साथ अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कितनी रहती है। उन्होंने सलाह दी कि लोगों को कोविड से बचाव के नियम मानने चाहिए और अगर लक्षण महसूस होते हैं तो खुद का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। लॉकडाउन तभी लगेगा जब सरकार को लगेगा कि हेल्थ सिस्टम भारी दबाव में है, वरना अगर लोग ऐहतियात बरतें तो दिक्कत नहीं होगी। हालात बेकाबू होते जा रहे हैंदेश में कोरोना से हालात दोबारा बेकाबू होते दिख रहे हैं। कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन बढ़ गई है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत भी दर्ज की गई है। जिस रफ्तार से केस बढ़ने शुरू हुए हैं, वह तीसरी लहर की आहट दे रहा है। इसके बारे में पहले ही एक्‍सपर्ट्स भविष्‍यवाणी कर चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3HrFaT9

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी