दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों के बाहर कब खत्म होगी लाइन? DMRC ने दिया जवाब

नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट लागू है। इसके अंतर्गत दिल्ली मेट्रो और डीटीसी के बसों में क्षमता के 50 फीसदी ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों से खास अपील की गई है। डीएमआरसी का कहना है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही दिल्ली मेट्रो में सफर करें। एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें यात्रीडीएमआरसी की तरफ से कहा गया कि मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगने वालेटाइम की वजह से यात्री एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें। इससे एक बात तो साफ है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बाहर पीक टाइम में लगने वाली कतारों से अभी मुक्ति नहीं मिलने जा रही है। कोरोना गाइडलान्स के पालन की वजह से दिल्ली में सुबह और शाम लोगों को मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष भी देखने को मिल रहा है। एक ट्रेन में 200 लोग ही करेंगे सफरडीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि अब 8 कोच वाले मेट्रो ट्रेन में अधिकतम 200 लोग ही सफर कर पा रहे हैं। इससे पहले आम तौर पर 8 कोच वाली ट्रेन में 2400 लोग सफर करते थे। कोरोना की वजह से फिलहाल मेट्रो में एक सीट को छोड़कर ही यात्री बैठ रहे हैं। आम तौर पर हर कोच में 50 यात्री सीटों पर बैठकर और 250 लोग खड़े होकर सफर कर सकते हैं लेकिन मौजूदा पाबंदियों की वजह से हर कोच में सिर्फ 25 यात्री ही सफर कर पा रहे हैं। खड़े होकर सफर की नहीं है इजाजत मेट्रो में सफर के दौरान किसी को भी खड़े हो कर सफर करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में अब हर कोच में अब महज 25 यात्री सफर कर पा रहे हैं। कोरोना की वजह से लागू हुई पाबंदियों से मेट्रो की यात्री क्षमता सामान्य के मुकाबले महज 10 प्रतिशत रह गई है। अनुज दयाल ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही सफर करें।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3sEU6JI

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी