मुंबई में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, रविवार को 1160 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी हुई
मुंबई: रविवार को मुंबई में कोरोना के 1,160 नए मामले आए और 2,530 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। दस मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.5 फीसद होने से ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 10,797 रह गई। शनिवार को कोरोना के 1,411 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया, 'अधिक टेस्टिंग के बाद भी नए मरीज कम मिल रहे हैं। जल्द ही नए मरीजों की संख्या तीन डिजिट में आ जाएगी। देश की 75 फीसद वयस्क आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। देश में रविवार को 893 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस दौरान 2.34 लाख केस आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 1,250 कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री बोले- महाराष्ट्र में धीमी पड़ रही लहर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ऐसा लगता है कि कोविड -19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है। मंत्री ने कहा कि हालांकि कुछ अन्य शहर जैसे पुणे, नागपुर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। धारावी में धीमी पड़ी कोरोना की लहर धारावी में कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। महज एक महीने में यह लहर यहां कमजोर पड़ गई। इसका अंदाजा शुक्रवार को यहां एक भी नए मरीज नहीं मिलने से लगाया जा सकता है। बीते माह 27 दिसंबर से यहां कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ा था और शुक्रवार को शून्य मामले से थम गया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/BQs2JTvW1
Comments
Post a Comment