75 जगहों पर आज से 115 फीट ऊंचे तिरंगे लगाने का काम होगा शुरू, मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी में 500 जगहों पर हाई मास्ट तिरंगा झंडा लहराने का प्रस्ताव है। इनमें से पहले फेज में 27 जनवरी से 75 जगहों पर तिरंगा झंडा लगाने का काम शुरू किया जाएगा। अलग-अलग चरणों में कुल 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे। झंडे के पोल ऊपरी सिरे पर फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। झंडे के पोल की ऊंचाई करीब 35 मीटर (115 फीट) होगी। दिल्ली सरकार का खास प्लानपीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट भी किया था। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट के तहत दिल्ली में 500 जगहों पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव के तहत दिल्ली की पांच विधानसभाओं में पांच जगहों पर पिछले साल अगस्त में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तिरंगे झंडे लगाए गए थे। 27 जनवरी यानी आज से शुरू होगा झंडे लगाने का कामपहले चरण में झंडा लगाने की शुरुआत 27 जनवरी से की जाएगी। अफसरों का कहना है कि 115 फीट ऊंचे स्टील के पोल लगाने के लिए जो फाउंडेशन बनाने हैं, उसमें ही समय लग रहा है। फाउंडेशन बनाने के बाद उसे कुछ दिनों तक ऐसे ही छोड़ना पड़ रहा है, ताकि वह मजबूत हो जाए। PWD अफसरों ने 600 से अधिक जगहों का किया सर्वेविभाग के अफसरों ने स्कूलों, पार्क और आरडब्ल्यूए की मदद से कुल 600 से अधिक जगहों का सर्वे तिरंगा झंडा लगाने के लिए किया है। पोल्स पर 36 फीट लंबा और 24 फीट चौड़ा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3IHuK2I

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी