दिल्‍ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्‍टम का लॉक, बाजारों में भीड़ तो दिखी पर सोशल डिस्‍टेंसिंग कहीं नहीं

दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। हालांकि, अभी बाजारों में एनसीआर राज्यों के खरीदार नहीं आ रहे हैं, इसलिए भीड़ पहले की तुलना में थोड़ी कम है। लेकिन, सोमवार से भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।

Delhi Weekend Curfew And Off Even Rules : दिल्ली के बाजारों से ऑड-ईवन रूल्स और दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू हटाने के बाद दिल्ली के थोक बाजारों में भीड़ वापस लौट आई हैं। दूसरे दिन ही सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें पूरी तरह से खुलीं और इन तमाम बाजारों में भीड़ भी काफी ज्यादा देखी गई।


दिल्‍ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्‍टम का लॉक, बाजारों में भीड़ तो दिखी पर सोशल डिस्‍टेंसिंग कहीं नहीं

दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Off Even Rule in Delhi) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lifted From Delhi) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। हालांकि, अभी बाजारों में एनसीआर राज्यों के खरीदार नहीं आ रहे हैं, इसलिए भीड़ पहले की तुलना में थोड़ी कम है। लेकिन, सोमवार से भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।



सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन नहीं
सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन नहीं

मार्केट पूरी तरह से खुल तो गए हैं, लेकिन किसी भी थोक मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं हो रहा है। तस्‍वीर चांदनी चौक की है। अधिकतर दुकानदार और खरीदार बिना मास्क के ही दिखे। हालांकि सभी दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था दुकानदारों ने की है। पटरी पर सामान खरीदने वाले एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते नजर आए। थोक बाजारों में इतनी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना मुश्किल हो रहा है।



'पटरी दुकानदार बड़ी समस्‍या हैं'
'पटरी दुकानदार बड़ी समस्‍या हैं'

तस्‍वीर : सरोजिनी नगर मार्केट

नया बाजार स्थित तेलहन मार्केट के कारोबारी व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता के अनुसार सदर बाजार, नया बाजार, श्रद्धानंद मार्केट, खारी बावली को मिलाकर करीब 50 हजार दुकानें हैं। सभी दुकानें अब पूरी तरह से खुल गई हैं। ऐसे में खरीदारों की भीड़ पिछले दो दिनों में बढ़ी है। लेकिन, भीड़ का मुख्य कारण रेहड़ी-पटरी हैं। एक पटरी दुकान पर तीन-चार लोग सामान बेचने वाले होते हैं, खरीदार अलग होते हैं। ऐसे में भीड़ अधिक हो जाती है।



सदर बाजार का देख लीजिए हाल
सदर बाजार का देख लीजिए हाल

सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी देवराज बावेजा के अनुसार ऑड-ईवन रूल्स हटने के पहले दिन तो बाजारों में उतनी भीड़ नहीं थी। लेकिन, दूसरे दिन भीड़ बढ़ गई। शादी-ब्याह का मौसम है, इसलिए सदर बाजार में कॉस्मेटिक आइटम्स खरीदने वालों की भीड़ अधिक है।





from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/ILamxUYEj

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी