NEET UG में चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख आज, कल जारी हो सकती है सीट आवंटन सूची
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। सोमवार को चॉइस फिलिंग की आखिरी मौका है। यूपी नीट के काउंसलिंग कार्यक्रम के मुताबिक, एक फरवरी को सीट आवंटन सूची जारी की जा सकती है। इसके अगले दिन अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज का लेटर डाउनलोड कर सकेंगे, फिर संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला पा सकेंगे। नीट अभ्यर्थियों के पास लखनऊ के सरकारी कॉलेजों में केजीएमयू और लोहिया संस्थान का विकल्प है। इसके साथ वे प्रदेश में 19 राजकीय कॉलेजों में सीट चुन सकेंगे। इस बार एमबीबीएस की कुल सीटें 3828 है, जिसमें स्टेट कोटे में 3234 सीटों पर दाखिले होंगे। इसी तरह बीडीएस की 2200 सीटें हैं। दूसरे राउंड में भी होंगे रजिस्ट्रेशन पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन से चूके अभ्यर्थी दूसरे राउंड में दो हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। सरकारी सीट के लिए 30 हजार रुपये सिक्यॉरिटी मनी निर्धारित की गई है, जबकि निजी मेडिकल सीट के लिए दो लाख और निजी डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये सिक्यॉरिटी मनी का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। यह शुल्क फीस में समायोजित कर दिया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/NMqrdnCfc
Comments
Post a Comment