दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े 14 लाख की विदेशी करंसी पकड़ी गई, दुबई जा रहे थे दोनों आरोपी
नई दिल्ली: से दुबई जा रहे दो यात्रियों के पास से सीआईएसएफ जांच में लाखों रुपये की विदेशी करंसी जब्त की गई है। इनके बैग से 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी मिली। दोनों आरोपी यात्रियों को जब्त विदेशी करंसी के साथ आगे की जांच के लिए कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि वरूण दुग्गल और उमर अली नाम के ये दो आरोपी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जा रहे थे। इससे पहले जब इनके हैंड बैग की सीआईएसएफ द्वारा जांच की जा रही थी, तब उसमें करंसी होने जैसी इमेज दिखाई दी। दोनों यात्रियों के सामने इनके बैग खुलवाकर देखे गए। इनमें 14 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी थी। इस बाबत इनसे जानकारी ली गई। लेकिन यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों यात्रियों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/BWgC6SH
Comments
Post a Comment