चंद्रकांत पाटील का दावा- ‘सारे सबूत बाहर आएंगे, 7 मार्च के बाद दिशा की मौत से उठेगा पर्दा’
मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील () ने दावा किया कि 7 मार्च के बाद () की मौत से पर्दा उठेगा। सबूत बाहर आएंगे, दूध का दूध और पानी का पानी होगा, कौन जुड़ा है और कौन जाएगा जेल, यह सब साफ हो जाएगा। इसीलिए तो वे अवसाद में आकर गाली-गलौज की भाषा बोल रहे हैं। पाटील ने कहा कि दिया बुझने से पहले जैसा फड़फड़ाता है, यह उसी तरह का माहौल है। नितेश राणे ने शिवसेना पर लगाए थे गंभीर आरोप केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी दिशा की मौत के बाबत इसी तरह का दावा किया था। मंगलवार को उनके विधायक बेटे नितेश राणे ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को नितेश ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट में दिशा और बर्खास्त पुलिस सचिन वझे के कनेक्शन का जिक्र किया है। नितेश ने ट्वीट किया कि दिशा को 8 तारीख की रात पार्टी के बाद जिस काली मर्सिडीज कार से मलाड स्थित उनके लेकर आया गया था। वह सचिन वझे की है क्या? सचिन वझे भी काली मर्सिडीज इस्तेमाल करते थे। जो फिलहाल जांच एजेंसियों की कस्टडी में हैं। नितेश ने सवाल उठाया कि क्या दोनों कार एक ही हैं? 'इस मामले को पूरी तरह से छिपाने की प्लानिंग की जा रही' नितेश ने ट्वीट किया कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने महाराष्ट्र महिला आयोग को यह पत्र लिखा है कि दिशा सालियान मामले की जांच करवाई जाए और उसकी रिपोर्ट पेश की जाए। मेयर के इस अनुरोध पर महिला आयोग ने मालवणी पुलिस स्टेशन को 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। नितेश ने आगे लिखा है कि राज्य सरकार की तरफ से इस मामले को पूरी तरह से छिपाने की प्लानिंग की जा रही है, ताकि यह बताया जा सके कि 8 जून की रात कुछ हुआ ही नहीं था। नितेश ने कहा कि ऐसा करके वे खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं। 'कुछ लोग जेल में हैं और कुछ लोग जाने वाले हैं' महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दिशा सालियान की मौत पर कहा कि, इस संबंध में किसी भी तरह की राजनीति नहीं हो रही है, 7 मार्च के बाद सभी कुछ पता चल जाएगा। महाविकास आघाडी सरकार के नेता लाइन में है। कुछ लोग जेल में हैं और कुछ लोग जाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में 7 मार्च के दिन अंतिम मतदान होने के बाद तमाम कार्रवाई शुरू होगी, जिससे भगदड़ मचेगी और यह सरकार गिरेगी, ऐसा हमारा विश्लेषण है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/0nV2qz4
Comments
Post a Comment