यूक्रेन से आए विद्यार्थियों को मुंबई में रहने की भी व्यवस्था, रोमानिया के रास्ते लौटे हैं अपने वतन

मुंबई: रोमानिया के रास्ते युद्धग्रस्त यूक्रेन से मुंबई लौटे 219 विद्यार्थियों का मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। मेयर पेडणेकर ने कहा कि यूक्रेन से मुंबई आनेवाले विद्यार्थियों में कई महाराष्ट्र के भी हैं। जिन विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है, उन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधे अपने घर जाने दिया गया। जिनका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनकी फ्री कोरोना टेस्टिंग की गई है। विद्यार्थियों को नाश्ते और खाने-पीने की जरूरत का बीएमसी की ओर से इसका पूरा इंतजाम किया गया। उनके यहां आते ही खुशी महसूस हो, इसके लिए उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से उन्हें कहां जाना है, यह जानकारी लेकर उन्हें घर भेजने में सहायता दी गई। जिन्हें मुंबई से बाहर जाना है, उनके मुंबई में रहने की भी व्यवस्था की गई है। 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा था। वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था। एयर इंडिया ने कहा कि 219 भारतीयों को लेकर एआई-1944 उड़ान शाम सात बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। विमानन कंपनी ने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें भारत लौटने की खुशी में पहले जत्थे को ताली बजाते हुए देखा गया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/kljFXHp

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी